Kargil Vijay Diwas : कारगिल विजय दिवस पर आरपीएस विद्यार्थियों ने दिया देशभक्ति का संदेश

0
405
कारगिल विजय दिवस पर देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते आरपीएस स्कूल के विद्यार्थी।
कारगिल विजय दिवस पर देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते आरपीएस स्कूल के विद्यार्थी।
  • कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना के साहस, पराक्रम और शौर्य का प्रतीक – डॉ. पवित्रा राव

Aaj Samaj (आज समाज), Kargil Vijay Diwas, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
आरपीएस विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को कारगिल विजय दिवस पर देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन कर बच्चों को देशभक्ति का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव मुख्यातिथि रही जबकि अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने की।

इस मौके पर ग्रुप के चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने बच्चों को देशभक्ति का संदेश देते हुए कहा कि कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना के साहस, पराक्रम और शौर्य का प्रतीक है। यह दिन पाकिस्तान के खिलाफ लड़े गए कारगिल युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की जीत के जश्न का दिन है।

1999 में कारगिल के उन सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को श्रद्धांजलि देने और सम्मान देने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने देश के लिए अपनी जान की परवाह तक नहीं की। इस दौरान प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने बच्चों के देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की सराहना करते हुए बताया कि हर नागरिक में देशभक्ति का जज्बा होना अति आवश्यक है। कारगिल के युद्ध में भारतीय जवानों के जोश, जुनून और देशभक्ति के आगे पाकिस्तान नतमस्तक हो गया और कारगिल में तिरंगे झंडे के साथ भारत माता की जय के नारे गूंज उठे।

कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए विंग हेड ममता यादव ने बताया कि कारगिल विजय दिवस को लेकर विद्यालय के बच्चों ने अनेकों सुंदर-सुंदर कार्यक्रमों की प्रस्तुति के माध्यम से देशभक्ति का संदेश दिया वहीं लघु नाटिकाओं के माध्यम से देश के वीर जवान कठिन परिस्थितियों में भी सीमा पर किस तरह से दुश्मन के सामने सीना तान कर खड़े रहते हैं तथा अपनी मातृभूमि पर मर मिटने को तैयार होते हैं प्रदर्शित किया। इस दौरान उन्होंने भी कारगिल विजय दिवस पर बच्चों को देशभक्ति का संदेश दिया। इस मौके पर स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Fungal Skin Infection : मानसून के मौसम में बढ़ रहे हैं फंगल स्किन संक्रमण के मामले

यह भी पढ़ें : Online Fraud In Mahendragarh : ऑनलाइन फ्रॉड की 25 हजार की राशि कराई वापस

Connect With Us: Twitter Facebook