Kargil Vijay Diwas : कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में एन एस एस यूनिट बबैल के स्वयंसेवकों द्वारा किया गया पौधरोपण

0
242
Kargil Vijay Diwas
Kargil Vijay Diwas
Aaj Samaj (आज समाज),Kargil Vijay Diwas,पानीपत: बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में प्राचार्य अनिल कुमार व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अजेन्द्र कुंडू के नेतृत्व में एनएसएस इकाई बबैल ने विद्यालय में लगभग 100 पौधे लगाकर अमर शहीदों को याद किया। इस अवसर पर अनिल कुमार ने बताया कि एनएसएस यूनिट प्रत्येक अवसर पर सामाजिक कार्यों में आगे बढ़कर सहयोग करती है। आज विद्यालय के स्वयंसेवकों ने विद्यालय व आस पास के क्षेत्र में 100 से भी अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग दिया और हमारे देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रोग्राम अधिकारी अजेन्द्र कुण्डू ने आज के कार्यक्रम के लिए सभी बच्चों द्वारा की गई मेहनत के लिए निम्न पंक्तियों से उनका हौसला बढ़ाया।
मेरी मंजिल मेरा हौंसला देख कर…
डर मुझे भी लगा फासला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नजदीक आती गई,
मेरी मंजिल मेरा हौंसला देख कर
जब हौसला बना लिया
ऊंची उड़ान का फिर देखना फिजूल है
कद आसमान का।

देशभक्ति के गीतों से वातावरण को खुशनुमा कर दिया

इस अवसर पर एन एस एस गीत सहित बच्चों ने देशभक्ति के गीतों से वातावरण को खुशनुमा कर दिया। कुण्डू ने सफल कार्यक्रम का श्रेय राज्य कार्यक्रम अधिकारी दिनेश व जिला सयोंजक सुनील मलिक को दिया। जिनके कुशल नेतृत्व में समस्त राज्य की एनएसएस यूनिट बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं एवं उनके विचार के कारण ही कारगिल विजय दिवस को पूरे राज्य में एक साथ पौधारोपण दिवस के रूप में मनाने सहित पॉलीथिन मुक्त वातावरण बनाने का आह्वान किया गया है। इस अवसर पर बलिंद्र अहलावत, राजीव, रवि, विवेक,सत्यवान, लखन, रिंकू, अरुण, शिवचरण, संदीप, मोनिका, किरण, ईशा आदि उपस्थित रहे।