Aaj Samaj (आज समाज),Kargil Day, पानीपत : देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में कारगिल दिवस के अवसर पर इको क्लब व एन एस एस यूनिट के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या संजू अबरोल ने व संचालन इको क्लब प्रभारी सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार की देखरेख में हुआ। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वीर सैनिकों की याद में हर्बल बॉटनिकल गार्डन में महुआ व ढाक के औषधीय गुणों से युक्त पौधे रोपित किए गए। प्राचार्या संजू अबरोल ने युवाओ का आह्वान किया कि आओ मिलकर अधिक से अधिक पौधे रोपित करके उनका संरक्षण करे। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने कहा कि एक सैनिक हमारी सरहदों की दुश्मनों से सैदव रक्षा करता है उसी प्रकार पौधे प्रदूषण रूपी दुश्मन से हमे ऑक्सीजन देकर हमारी रक्षा करते हैं। ग्रीनमैन प्रोफेसर दलजीत कुमार ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि आओ एक-एक पौधा कारगिल विजय के शहीदों के नाम पर रोपित करें। इस अवसर पर एन एस एस प्रभारी मैडम दीप्ति गाबा, डॉ तकदीर सिंह, अनिल माली सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : Tiranga Yatra : लिपि के कर्मचारियों ने निकाली तिरंगा यात्रा ,शहीदों को दी सलामी

Connect With Us: Twitter Facebook