नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने मेलबर्न (आॅस्ट्रेलिया) में पुरुष व महिला टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी का अनावरण कर दिया है। इस दौरान सोशल मीडिया पर स्टेडियम से ट्रॉफी के साथ करीना कपूर की काफी सारी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। करीना के इस अंदाज को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। ये टी-20 वर्ल्ड कप अगले साल आॅस्ट्रेलिया में होंगे। करीना ने कहा, इस प्रतिष्ठित शाम का हिस्सा बनकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं इन सभी महिलाओं को प्रोत्साहित करना चाहूंगी, जो अपने सपनों को साकार करने के लिए अपने-अपने देशों के लिए खेल रही हैं। एक अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उन्हें आगे आते देखना वाकई में सशक्तिकरण है। वे सभी के लिए प्रेरणादायक हैं। मेरे दिवंगत ससुर महानतम क्रिकेटर्स में से एक थे, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेला और ट्रॉफी का अनावरण करना मेरे लिए गर्व की बात है।