Kareena Kapoor trolled over dress: करीना कपूर को ड्रैस को लेकर हूई ट्रोल

0
450

बॉलीवुड। अभिनेत्री करीना कपूर डांस इंडिया डांस की शूटिंग के लिए करीना स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं लेकिन उनका ये ड्रैसिंग सेंस को लेकर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हों ट्रोल कर रहे हैं। करीना पिंक कलर के आॅफ शोल्डर गाउन में कातिल अदाएं बिखेर रही हैं। उन्होंने मिनिमल मेकअप, डार्क स्मोकी आई मेकअप से अपने लुक को पूरा किया। करीना के हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने स्टाइलिश अंदाज में बन बनाया हुआ हैं । सोशल मीडिया पर करीना की फोटोज देखकर यूजर्स ड्रेस की वजह से उनका मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये ऐसे कपड़ों के लिए इन लोगों को 4 लोग तो ड्रेस पकड़ने के लिए चाहिए। वहीं एक और यूजर्स ने लिखा कि जमीन में घिसटती करीना की ड्रेस देखकर लग रहा है कि वह ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के पर जा रही हैं।