Kareena Kapoor to unveil T20 World Cup trophy in Melbourne: करीना कपूर मेलबर्न में करेंगी टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का अनावरण

0
255

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान शुक्रवार को मेलबर्न (आॅस्ट्रेलिया) में पुरुष व महिला टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी का अनावरण करेंगी। ये वर्ल्डकप अगले साल आॅस्ट्रेलिया में होंगे। करीना का कहना है कि इसका हिस्सा बनकर वह सम्मानित महसूस कर रही हैं। इसे लेकर करीना ने कहा, इस प्रतिष्ठित शाम का हिस्सा बनकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं इन सभी महिलाओं को प्रोत्साहित करना चाहूंगी, जो अपने सपनों को साकार करने के लिए अपने-अपने देशों के लिए खेल रही हैं। एक अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उन्हें आगे आते देखना वाकई में सशक्तिकरण है। उन्होंने आगे कहा, वे सभी के लिए प्रेरणादायक हैं। मेरे दिवंगत ससुर महानतम क्रिकेटर्स में से एक थे, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेला और ट्रॉफी का अनावरण करना मेरे लिए गर्व की बात है।