- सैफ ने बच्चों-महिलाओं को बचाने की कोशिश की
- इस कारण हमलावर छोटे बेटे तक नहीं पहुंच पाया
Updates On Saif Ali Khan Stabbing, (आज समाज, मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का उपचार कर रहे डॉक्टरों ने कहा है कि एक्टर की हालत में सुधार हो रहा है और दो से तीन दिन में उन्हें छुट्टी दी जा सकती है। गौरतलब है कि गुरुवार तड़के सैफ के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में एक व्यक्ति घुस गया था और उसने अभिनेता पर चाकू से हमला करके उन्हें कई वार कर जख्मी कर दिया है। वह अस्पताल में भर्ती हैं।
हाथापाई के दौरान बेहद आक्रामक था हमलावर : करीना
इस बीच एक्ट्रेस व सैफ की पत्नी करीना कपूर का इस मामले बयान सामने आया है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार करीना कपूर ने बताया है कि हमलावर ने सैफ पर कई वार किए। वह हाथापाई के दौरान बेहद आक्रामक हो गया था। अभिनेत्री ने कहा कि आरोपी ने घर में रखे गहनों और अन्य किसी चीज को छुआ तक नहीं।
शुक्रवार को दर्ज किया गया करीना का बयान
पुलिस ने शुक्रवार को करीना का बयान दर्ज किया था और आज सुबह उनकी यह स्टेटमेंट सामने आई है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार करीना ने कहा कि सैफ अली खान ने हमले के दौरान बच्चों व महिलाओं को बचाने की कोशिश की। सैफ बीच में आ गए और इससे हमलावर छोटे बेटे जहांगीर तक नहीं पहुंच पाया।
घबरा गई थी करीना, करिश्मा ले गई थीं अपने घर
करीना ने कहा, हमलावर द्वारा सैफ पर कई वार किए जाने वह घबरा गई थी, इसलिए करिश्मा उन्हें अपने घर ले गई थीं।पुलिस ने सैफ के बांद्रा स्थित आवास सतगुरु शरण बिल्डिंग के साथ ही करीना की बहन करिश्मा कपूर के खार स्थित आवास पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी है। बता दें कि पुलिस ने मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। हमलावर के हुलिये से मिलते-जुलते दो लोगों से पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है। दूसरी तरफ पुलिस ने क्राइम सीन से फिंगरप्रिंट भी फोरेंसिक लैब को भेज दिए हैं।
हमलावर की तीसरी तस्वीर सामने आई
इस बीच सैफ पर हमला करने वाले आरोपी की आज सुबह एक नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह पीले रंग की शर्ट पहने दिख रहा है। बताया जा रहा है कि यह फोटो हमले से पहले की है। बता दें कि ताजा तस्वीर तीसरी है। इससे पहले दो तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।
पहली तस्वीर हमले वाली रात 1:37 बजे हमलावर के अपार्टमेंट की सीढ़ियां चढ़ते हुए और दूसरी तस्वीर 2:33 बजे उसके सीढ़ियां उतरते हुए की थी। दूसरी तस्वीर बांद्रा के लकी होटल के पास की बताई गई है और इसमें आरोपी बदले हुलिया में नजर आया है। रिपोर्टों के अनुसार तीनों तस्वीरें हमलावर की हैं। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
यह भी पढ़ें : Maharashtra: टीवी एक्टर अमन जायसवाल की मुंबई में सड़क दुर्घटना में मौत