करीना कपूर के इंडस्ट्री में पूरे हुए 21 साल

0
383
Kareena-Kapoor-Khan
Kareena-Kapoor-Khan

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान के इंडस्ट्री में 21 साल पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके पर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खास वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनकी डेब्यू फिल्म ‘रिफ्यूजी’ और इंडस्ट्री में उनके आने वाले समय को लेकर बात कही है। करीना की यह फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी। इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही करीना लिखती हैं, ’21 साल हो गए आभारी हूं। खुशकिस्मत, प्रेरित जज्बा 21 साल आने बाकी हैं। इसके लिए मैं तैयार हूं। आपका लगातार साथ देने और प्यार बनाए रखने के लिए शुक्रिया। इस क्लिप में एक्ट्रेस ने अभिषेक बच्चन को भी टैग किया है। करीना की डेब्यू फिल्म के बाद से उन्हें कई आॅफर मिले थे साथ ही उन्हें कई समारोह में बेस्ट डेब्यूटेंट का अवॉर्ड भी मिला था। इस के बाद करीना की फिल्मों की लाइन लग गई। थोड़े ही समय में उनकी छवि सुपरस्टार की बन गई बता दें कि करीना कपूर खान की यह फिल्म 21 साल पहले रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन नजर आए थे। इस फिल्म से जेपी दत्ता ने दो स्टार्स को लॉन्च किया था। फिल्म ‘रिफ्यूजी’ बॉक्स आफिस पर कुछ खास कमाल तो नहीं दिखा पाई थी, लेकिन करीना कपूर और अभिषेक बच्चन के अभिनय को लोगों ने काफी सराहा था। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और अनुपम खेर भी अहम किरदार में नजर आए थे।