Karan Singh Grover’s Birthday

आज समाज डिजिटल, अम्बाला :

Karan Singh Grover’s Birthday : एक्ट्रेस अभिनेत्री बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover)अपना शादीशुदा जीवन ख़ुशी खुशी जी रहे है। हालांकि कारन का पहले 2 बार तलाक भी हो चूका है। आज 23 फरवरी को करण सिंह का बर्थडे है। अभिनेत्री बिपाशा बसु से शादी करने से पहले कारन सिंह की 2 शादिया हुई थी।

दूसरी पत्नी जेनिफर विंगेट ने करण सिंह ग्रोवर को रंगे हाथ उन्हें धोखा देते हुए पकड़ा था। करण सिंह ग्रोवर की इस गलती से उनकी दूसरी पत्नी जेनिफर विंगेट इस कदर नेराज हुई। कि उन्होंने सबके सामने अपने पति को जोर से थप्पड़ रसीद दिया था। जिसके बाद दोनों के रिश्ते तनाव होने लगा, दूरियां बढ़ती गईं और फिर दोनों ने तलाक ले लिया।

Also Read: स्मृति शेष: अनटोल्ड लव स्टोरी आफ इंडियन बुलबुल स्वर साम्राज्ञी

द कपिल शर्मा शो में बताए शादी के मजेदार किस्से

Karan Singh Grover’s Birthday

बता दें, हाल ही में करण और बिपाशा द कपिल शर्मा शो में अपनी शादी के मजेदार किस्से याद कर हस्ते खिलखिलाते नजर आय थे। शो में बातचीत करते दौरान एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने करण और बिपाशा से पूछा कि उनकी शादी को कितने साल हो गए।

अर्चना पूरन सिंह के सवाल का जवाब देते हुए बिपाशा और करण ने कहा, कि शायद चार साल या छह साल। करण ने कहा, “मेरी उससे शादी को छह साल हो चुके हैं।”

शादी के सालों पर किया मजाक

Karan Singh Grover’s Birthday

जब उन से पूछा गया कि कैसे, तो बिपाशा ने समझाया, “हम यहां कपिल शर्मा शो में आ रहे थे और हमें पता था कि आप हमसे यह सवाल जरूर पूछेंगे, हम जवाब भूल जाएंगे, इसलिए हमने फैसला किया ‘चलो बस बात करते हैं। तो मैंने (Bipasha Basu) उससे पूछा, ‘अरे करण, हमारी शादी को कितने साल हुए हैं?

मैंने गिना और मुझे दो साल याद आ गए। बिपाशा बसु की इस बात के जवाब में करण ने जवाब दिया कि “मैंने कहा था कि छह साल होंगे, लेकिन वह नहीं मानी। Bipasha Basu ने कहा, 16, 17, 20, 21 चार साल पूरे हुए? तो, मेरे लिए छह साल हो गए हैं लेकिन उनके लिए चार साल हैं।” बहुत सी उलझनों के बाद आखिरकार उन्होंने यह निष्कर्ष निकाला कि इस साल 30 अप्रैल को वे छह साल पूरे कर लेंगे।

Karan Singh Grover’s Birthday

Also Read : Bhagyashree Patwardhan’s Birthday : जाने, भाग्यश्री पटवर्धन से जुड़ी बातें

Also Read : मधुबाला और दिलीप कुमार की लव स्टोरी अधूरी रही दास्तां : Dilip Kumar Madhubala Love Story

Connect With Us : Twitter Facebook