करण जौहर ने ऐलान किया ‘Koffee With Karan’ का नया सीजन नहीं आ रहा है

0
456
करण जौहर ने ऐलान किया 'Koffee With Karan' का नया सीजन नहीं आ रहा है
करण जौहर ने ऐलान किया 'Koffee With Karan' का नया सीजन नहीं आ रहा है

आज समाज डिजिटल, अम्बाला :
करण जौहर को बॉलीवुड का ‘जैक ऑफ ऑल’ कहा जाता है, जो डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर, एंकर, होस्ट, जज रहे हैं.. और उन्होंने क्या भूमिका निभाई है। लेकिन अब करण जौहर ने अपने सुपरहिट सेलिब्रिटी होस्ट शो ‘कॉफी विद करण’ को अलविदा कह दिया है।

करण जौहर ने ऐलान किया है कि इस शो का सातवां सीजन अब नहीं आएगा। खबरें थीं कि करण जौहर जल्द ही अपने शो का नया सीजन लाने वाले हैं और इसकी शूटिंग मई में शुरू होने वाली थी। लेकिन सोशल मीडिया पर करण ने भारी मन से इस शो का नया सीजन नहीं लाने की बात कही है।

Koffee With Karan Will Not Return
Koffee With Karan Will Not Return

करण जौहर इन द‍िनों रणवीर स‍िंह और आल‍िया भट्ट के साथ फिल्‍म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बनाने में बिजी हैं। इस फिल्‍म के मई में पूरा होने की उम्‍मीद थी और इसी के बाद करण अपने चैट शो ‘कॉफी व‍िद करण’ की तैयार‍ियां में लगने वाले थे। लेकिन अब करण जौहर ने अपने बयान में कह द‍िया है कि वो अपना ये शो वाप‍िस नहीं ला रहे हैं।

 

करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी करते हुए ल‍िखा है, ‘ हेलो, कॉफी व‍िद करण प‍िछले 6 सीजन से आपके और मेरे जीवन का ह‍िस्‍सा हैं। मुझे लगता है कि मैंने पॉप कल्‍चर इतिहास में अपनी एक छोटी सी जगह बना ली है। साथ ही मैं भारी मन से आपको बता रहा हूं कि अब कॉफी व‍िद करण का नया सीजन नहीं आ रहा है।’

ये भी पढ़ें : इरफान खान की फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’ जल्द ही होगी रिलीज

ये भी पढ़ें : तनुश्री दत्ता का मंदिर जाते समय हुआ एक्सीडेंट, आईं गहरी चोटें

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

ये भी पढ़ें : शादी के बाद पूल पूल में चिल करती दिखाई दी आलिया भट्ट

Connect With Us: Twitter Facebook