Kaithal News: कर्मबीर कौल सर्वसम्मति से चुने गए कैथल जिला परिषद के चेयरमैन

0
9
कर्मबीर कौल सर्वसम्मति से चुने गए कैथल जिला परिषद के चेयरमैन
Kaithal News: कर्मबीर कौल सर्वसम्मति से चुने गए कैथल जिला परिषद के चेयरमैन

बैठक में पहुुंचे थे 21 में से 19 पार्षद
Kaithal News (आज समाज) कैथल: कैथल जिला परिषद को नया चेयरमैन मिल गया है। भाजपा के कर्मबीर कौल को आज सर्वसम्माति से जिला परिषद का चेयरमैन चुन लिया गया है। जिला परिषद कार्यालय में हुई बैठक में 21 में से 19 पार्षदों ने हिस्सा लिया। सभी ने कर्मबीर कौल के नाम का समर्थन किया। इसके अलावा बैठक डिप्टी सीईओ रितु लाठर, पुंडरी विधायक सतपाल जांबा, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर और जिला अध्यक्ष मुनीष कठवाड़ भी शामिल हुए। इससे पहले कर्मबीर कौल वाइस चेयरमैन थे।

उस दौरान कर्मबीर कौल ने तत्कालीन चेयरमैन दीप मलिक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। हाउस की पहली ही मीटिंग में चेयरमैन से ग्रांट बांटने की पावर छीन गई। वोटिंग के माध्यम से ग्रांट बांटने का अधिकार भाजपा समर्थित वाइस चेयरमैन कर्मबीर कौल को मिल गया था। हालांकि बाद में ग्रांट वितरण का अधिकार दीप मलिक को मिल गया था। इसके बाद पार्षद दीप मलिक से बागी होने लगे। चेयरमैन द्वारा ग्रांट वितरण में भेदभाव के आरोप लगे। पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि को भ्रष्टाचार के केस में फंसाने के भी आरोप लगाए गए। जिस कारण दीप मलिक अपनी कुर्सी नहीं बचा पाए थे।

रोहतक में फिर से टली वोटिंग

वहीं रोहतक में भाजपा की जिला परिषद चेयरमैन मंजू हुड्डा के खिलाफ पार्षदों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज भी वोटिंग नहीं हो सकी। डीसी अजय कुमार ने वोटिंग को टाल दिया है। आज बैठक में 10 पार्षद पहुंचे थे। बैठक में भाग न लेने वाले पार्षदों पर फैसला नहीं आने के कारण वोटिंग को टाला गया। डिबार किए गए 5 पार्षदों के मामले को लेकर 6 नवंबर को पंजाब एवं हरियाणा कोर्ट में सुनवाई होगी। इस दिन फैसला आ सकता है। डीसी अजय ने कहा डिबार किए गए पार्षदों पर फैसला आने के बाद आगे का प्रोसेस शुरू करेंगे। डिबार होने वालों में जिला परिषद के उपाध्यक्ष अनिल हुड्डा, वार्ड नंबर 8 के पार्षद धीरज, वार्ड नंबर 1 के पार्षद अमित रांगी, वार्ड नंबर 14 के पार्षद सोनू व वार्ड 11 की पार्षद दीपिका शामिल है।

यह भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा चुनाव में धांधली के आरोपों को चुनाव आयोग ने किया खारिज