Kapil Sibal’s tweet in favor of Jitin Prasad, unfortunate about Jatin’s opposition: कांग्रेस में कलह – जितिन प्रसाद के पक्ष में कपिल सिब्बल का ट्वीट, जतिन के वि र ोध को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

0
285

नई दिल्ली। कांग्रेस के भीतर कलह आहिस्ता- आहिस्ता खुलकर बाहर आ रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने एक बार फिर से अपनी ही पार्टी एक नेता पर निशाना साधने वाले नेताओं को आड़े हाथों लिया। कपिल सिब्बल ने अपनी ही पार्टी में पार्टी के नेता जितिन प्रसाद पर निशाना साधने की आलोचना की है। कपिल सिब्बल नेकांग्रेस के नेता जतिन प्रसाद को निशाना बनाने का दुर्भाग्यपूर्ण कहा। कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी के अंतर कलह की इशारा करते हुए कह कि पार्टीको जहां भाजपा पर सर्जिकल स्ट्राइक करनी चाहिए वहां पार्टीको अपने ही नेताओं पर निशाना साधने के लिए मेहनत हो रही है। ‘दुर्भाग्यपूर्ण है कि जितिन प्रसाद को कांग्रेस में आधिकारिक तौर पर निशाना बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि कांगेस के नेता जितिन प्रसाद उन 23 नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने नेतृत्व परिवर्तन के लिए सोनिया गांधी को पत्र लिखा थाा। दरअसल बुधवार को लखीमपुर खीरी जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक मेंशीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले नेताओं की निंदा की गई और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग भी की गई। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष प्रह्लाद पटेल ने कहा कि सोनिया गांधी पार्टी की एक सर्वमान्य नेता हैं। वह लोग राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में पूरा विश्वास रखते हैं।