कांग्रेस पार्टी में कई वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया गा ंधी को पत्र लिखा था जिसे लेकर बबाल चल ही रहा है अब भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने अपने अ नोखे अंदाज में कांग्रेस पार्टी के दो बड़े नेताओं को भाजपा में शामिल होने की सलाह दे डाली। अठावलंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए। अठावले ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को उनकी ही पार्टी में भाजपा के साथ मिलीभगत के आरोप लगने पर कहा कि इन आरोपोंकेबाद उन्हें भाजपा ही ज्वाइन कर लेनी चाहिए। उन्होंनेकहा कि केंद्र की एनडीए सरकार ही फिर से केंद्र की सत्ता पर काबिज होगी, इसलिए उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह अपना इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए। अठावले ने न्यूज एजेंसी को बताया कि “कांग्रेस प्रमुख के पद को लेकर विवाद है। राहुल गांधी ने सिब्बल, आजाद पर भाजपा की ओर से काम करने का आरोप लगाया है इसलिए, मैं सिब्बल और आजाद से कांग्रेस से इस्तीफा देने का अनुरोध करता हूं। अठावतने ने कहा कि आप लोगों को कांग्रेस का विस्तार करते हुए कई साल लगाए है लेकिन अब उन्हें बाहर निकलना चाहिए। यह भी साथ कहा कि पार्टी में अगर उनका अपमान किया जा रहा है तो उन्हें कांग्रेस पार्टी छोड़देना चाहिए। अठावले नेज्योतिरादित्य सिंधिंया का उदाहरण दिया और कहा कि सचिन पायलट ने भी ऐसा किया था, लेकिन वह समझौता कर लिए। यही नहीं अठावले ने तो राहुल गाध्ांी को भी कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि राहुल को ग्रेस को स्थापित करने वाले लोगों को दोषी ठहराना गलत है । “भाजपा आज जनता की पार्टी है। सभी जाति, संप्रदाय और धर्म के लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। यह आने वाले चुनावों में जीत हासिल करती रहेगी और कांग्रेस का सफाया करेगी।