नई दिल्ली। कॉमेडी के गुरू कपिल शर्मा अपनी पत्नी के साथ कनाडा के लिए रवाना हुए। कॉमेडियन कपिल शर्मा को आज कौन नहीं जानता उनके कॉमेडी के र्चचे अपने देश में नहीं बल्कि बाहर के मुल्कों में हैं। कपिल शर्मा का शो टॉप 10 की लिस्ट में बना हुआ है। सेलेब्रिटीज के बीच में भी उनकी पॉपुलरेटी कम नहीं है। बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा जल्द ही पिता बनने वाले हैं। उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ प्रेग्नेंट हैं। कपिल को उनकी पत्नी के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया। जहां वे कनाडा जाने के लिए रवाना हुए।