Kapil Sharma: भारत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी एक ई-मेल के जरिए दी गई है, जो पाकिस्तान से भेजा गया बताया जा रहा है। धमकी में कपिल शर्मा के अलावा राजपाल यादव, सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा जैसे अन्य सितारों का नाम भी शामिल है।
हमारे व्हाट्सएप चैनल को सब्सक्राइब करें और पाएं ताजा अपडेट
पहले भी मिल चुकी हैं सेलेब्स को धमकियां
फिल्म और एंटरटेनमेंट जगत के सितारे अक्सर धमकियों का सामना करते हैं। सलमान खान जैसे बड़े सितारे पहले ही इस तरह की घटनाओं का शिकार हो चुके हैं। अब इस लिस्ट में कपिल शर्मा का नाम जुड़ गया है।
धमकी भरे ई-मेल का कंटेंट
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, ई-मेल में लिखा है: “हम आपके सभी कार्यों पर नजर रखे हुए हैं। यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है। हमारी मांग पूरी न होने पर आपको गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। अगले 8 घंटे में जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।”
इन सेलेब्स को भी मिली धमकी
इस ई-मेल में कपिल शर्मा के अलावा राजपाल यादव, सुगंधा मिश्रा और डांस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा का भी नाम शामिल है। राजपाल यादव की पत्नी राधा यादव ने अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है, जबकि सुगंधा और रेमो ने भी मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी है।
पाकिस्तान से आया धमकी भरा ई-मेल
जांच में सामने आया है कि धमकी भरा ई-मेल पाकिस्तान से भेजा गया है। ई-मेल भेजने वाले का एड्रेस don99284@gmail.com है, और उसका नाम “विष्णु” बताया जा रहा है।
मुंबई पुलिस अलर्ट पर
सेलेब्रिटीज़ को मिली धमकियों के बाद मुंबई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। साइबर क्राइम सेल मामले की गहन जांच कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर इंडस्ट्री की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।