आज समाज, नई दिल्ली: Kapil Sharma: देश के सबसे बड़े कॉमेडियन Kapil Sharma एक बार फिर चर्चा में आ चुके हैं। कपिल शर्मा ने पिछले कुछ सालों में कॉमेडी की दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है। ‘अब कपिल के लेटेस्ट शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दो सीजन भी नेटफ्लिक्स पर आ चुके हैं।
इस शो को भी फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। लेकिन इसी बीच कपिल के शो को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। पाकिस्तान के मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन शकील सिद्दीकी ने उन पर कॉन्सेप्ट चोरी के आरोप लगाए गए हैं । चलिए आईये जानते हैं पूरा मामला
कपिल का शो मेरे शो से इंस्पायर्ड: सिद्दीकी
शकील सिद्दीकी ने दावा किया है कि ‘कपिल का शो मेरे शो से इंस्पायर्ड!’ पाकिस्तानी स्टैंड-अप कॉमेडियन शकील सिद्दीकी ने कहा है कि कपिल के शो का फॉर्मेट उनके पुराने पाकिस्तानी शो ‘बन्नो तेरे अब्बा की ऊंची हवेली’ से मिलता-जुलता है। शकील ने कहा – “मेरा एक शो था ‘बन्नो तेरे अब्बा की ऊंची हवेली’।
इस शो का कॉन्सेप्ट कपिल शर्मा के शो जैसा ही था। मैं ये दावा नहीं करता कि उन्होंने मेरा शो चुराया है, लेकिन दोनों शोज में काफी समानता है।” शकील ने ये भी कहा कि कपिल एक शानदार कलाकार हैं और उन्हें अपनी कला की गहरी समझ है। उन्होंने यह भी बताया कि कपिल उनके साथ बहुत सम्मान के साथ पेश आते हैं।
पहले भी लग चुके आरोप
View this post on Instagram
यह पहली बार नहीं है जब कपिल शर्मा के शो पर चोरी के आरोप लगे हों। इससे पहले भी कई बार कहा गया है कि कपिल ने पाकिस्तानी शोज से कॉन्सेप्ट कॉपी किया है। कपिल और शकील पहले भी ‘उस्तादों का उस्ताद’ और ‘कॉमेडी सर्कस’ जैसे शोज में साथ काम कर चुके हैं।
कपिल शर्मा की ओर से इस पर नहीं आया कोई बयान
हालांकि, इन आरोपों का असर कपिल की लोकप्रियता पर कभी नहीं पड़ा। उनके फैंस हर एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं और उनकी कॉमेडी को खूब प्यार भी मिलता है। फिलहाल कपिल शर्मा की इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है । लेकिन कपिल के शो की जबरदस्त लोकप्रियता को देखते हुए ये साफ है कि इन आरोपों का उनके करियर पर कोई खास असर नहीं पड़ने वाला।