Kapil Mishra agitated, strict action should be taken against those who give provocative speeches – Gautam Gambhir: कपिल मिश्रा पर भड़के गंभीर, भड़काऊ भाषण देने वालों पर हो सख्त कार्रवाइ-गौतम गंभीर

0
315

नई दिल्ली। दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट जिले के कई इलाकों में सीएए के समर्थकों और विरोधियों के बीच पत्थरबाजी और हिंसात्मक प्रदर्शनों के दौरान सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इस पर कठोर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कपिल मिश्रा हों या किसी भी पार्टी के नेता, जिन्होंने भड़काने वाला भाषण दिया है, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि दिल्ली के जाफराबाद-मौजपुर के इलाकों में सोमवार को सीएए के समर्थन और विरोध करने वालों के बीच संघर्ष की स्थिति बनी और हिंसात्मक प्रदर्शनों में अब तक सात लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी के अनुसार गौतम गंभीर ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह इंसान कौन है, चाहे वह कपिल मिश्रा हो या कोई भी, किसी भी पार्टी से संबंधित हो, अगर उसने कोई भड़काऊ भाषण दिया है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। गंभीर ने कहा कि मैं यह कभी बर्दास्त नहीं करूंगा कि लोगों को उकसाने के लिए भाषण दिए जाएं। यहा कोई अपना-पराया नहीं है, आप किसे उकसा रहे हैं? हमें स्थिति को संभालने की जरूरत है। अगर आप वर्दी वाले लोगों के साथ ऐसा बर्ताव करेंगे तो फिर आम आदमी खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगा? जिन लोगों ने यह किया है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें भाजपा के कपिल मिश्रा ने भड़काऊ भाषण दिया था और कहा था कि हम ट्रंप के यहां रहने तक इंतजार करेंगे। अगर रास्ता साफ नहीं किया जाता है तो फिर आपकी भी नहीं सुनेंगे। उन्होंने पुलिस से अपील की थी कि यह अपील करते हैं कि ट्रंप के जाने तक जाफराबाद और चांदबाग को खाली करा दें। अगर नहीं तो हमें गलियों में उतरना पड़ेगा।