• आज कपाल मोचन मेले व प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करेंगी अम्बाला मण्डल की आयुक्त रेणु एस फूलिया : डीसी राहुल हुड्डा

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

महर्षि वेद व्यास की कर्मस्थली बिलासपुर के नजदीक लगने वाले प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक राज्य स्तरीय कपाल मोचन मेले के सभी प्रबन्ध पूर्ण कर लिए गए हैं। कपाल मोचन मेले व प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन 4 नवम्बर 2022 को दोपहर 12 बजे अम्बाला मण्डल की आयुक्त रेणु एस फूलिया करेंगी।
सभी अधिकारी पूरी श्रद्धा से अपनी डयूटी करें:राहुल हुड्डा

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं मुख्य मेला प्रशासक राहुल हुड्डा ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए है कि विश्व प्रसिद्ध कपाल मोचन मेले के संबंध में कोई कोर कसर बाकी न रखी जाए और उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूरी श्रद्धा से अपनी डयूटी करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि मेला कपाल मोचन का समापन 8 नवम्बर 2022 को होगा और मेला में डयूटी पर तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी 9 नवम्बर तक अपनी डयूटी पर तैनात रहेंगे व डयूटी में कोई कोताही सहन नहीं की जाएगी।

विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

डीसी ने कहा कि कपाल मोचन मेले में देश के विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां के पवित्र सरोवरों में स्नान करने के लिए आते हैं। प्रशासन एवं श्राईन बोर्ड का प्रयास होगा कि कपाल मोचन मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाएं मिलें इसलिए मेले के सफल संचालन के लिए सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित सभी प्रबन्ध पूर्ण करें। उन्होंने मेले में सफाई व्यवस्था, दवाईयों के प्रबन्ध, अस्थाई शौचालयों, पेयजल के प्रबन्ध, सड़कों की मरम्मत, सरोवरों की सफाई, बिजली का प्रबन्ध, खाद्य सामग्री, दूध की आपूॢत,गैस की आपूर्ति, बैरिकेटिंग, पुलिस प्रबन्ध व अन्य प्रबन्धों बारे तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक कपाल मोचन मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी 8 नवम्बर तक रहेगी और प्रदर्शनी स्थल में लगाए गए स्टालों पर सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी उक्त समय अवधि तक तैनात रहेंगे।

बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश

डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि मेले में यात्रियों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित प्रबन्ध पुलिस विभाग द्वारा किए गए हैं। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि मेले के दिनों में बिजली की सप्लाई में कोई बाधा न आए और इसके लिए आवश्यकतानुसार जनरेटरों का भी प्रबन्ध भी किया गया है।

ये भी पढ़ें :पर्दा प्रथा की बेड़ियां तोड़ हरियाणा की पहली महिला सरपंच बनी थीं धनपति

Connect With Us: Twitter Facebook