Aaj Samaj (आज समाज),Kanyadaan Scheme Was Availed Unfairly, पानीपत : थाना शहर पुलिस ने हरियाणा भवन एंव सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की कन्यादान योजना का अनुचित तरीके से लाभ लेने के लिए फर्जी दस्तावेज से पंजीकरण कर धोखाधड़ी करने मामले में गिरोह के और दो आरोपियों को शामिल जांच कर गिरफ्तार किया। थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि औद्योगिक सुरक्षा एंव स्वास्थय सर्कल पानीपत एक व दो के सहायक निदेशक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्राचार के माध्यम से शिकायत देकर बताया था कि हरियाणा भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड़ द्वारा कल्याणकारी योजनाओं के तहत भवन निर्माण श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत सहायता राशि सीधी खाते में उपलब्ध करवाई जाती है। जिसका आवेदन विभाग की वेबसाइट पर किया जाता है। पिछले कुछ समय से आवेदनों में फर्जी दस्तावेज पाए जा रहे है।
विवाह उपरांत कन्यादान योजना के तहत आवेदन किया था
मुल्तान कॉलोनी निवासी जयचंद ने अपनी बेटी के विवाह उपरांत कन्यादान योजना के तहत आवेदन किया था। विभाग द्वारा विवाह पत्र का क्यू आर कोड स्कैन किया और ई दिशा पोर्टल पर जांच की तो विवाह प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। जयचंद ने विभाग से अनुचित तरीके से लाभ प्राप्त करने के लिए फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कर दिया है। विभाग द्वारा जयचंद के आवेदन को निरस्त करने के साथ ही खाता बंद कर दिया गया है। उनकी जांच रिपोर्ट में सरोज पत्नी धीरा निवासी नुरपुर गढ़ी, एजेंट जगीता उर्फ देवी पत्नी हरिओम निवासी न्यू सिद्धार्थ नगर व अमित पुत्र सुरेश निवासी मुखिजा कॉलोनी भी दोषी पाए गए है। शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में धारा 420, 467, 468, 471, 120बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।
दोनों आरोपी मामले में उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत पर हैं
इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि थाना शहर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए रविवार को नामजद आरोपी अमित व महिला आरोपी सरोज को शामिल जांच कर गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी मामले में माननीय उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत पर हैं। पुलिस ने पूछताछ करने के साथ ही आरोपी अमित के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक लैपटॉप व मोबाइल फोन व महिला आरोपी सरोज से एक मोबाइल फोन बरामद कर कब्जा पुलिस में लिया। इसी प्रकार मामले में नामजद महिला आरोपी जगीता को बीते दिनों शामिल जांच कर गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी जगीता भी मामले में उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत पर थी।
यह भी पढ़ें : RPS Olympiad के दूसरे चरण की परीक्षा में भी शामिल है रीब्लाना किड्स का हुजूम
यह भी पढ़ें : Blood Donation Camp : पंजाबी वेल्फेयर सभा कैथल द्वारा रक्तदान शिविर को लेकर बैठक आयोजित