Kanya Puja In Navratri
आज समाज डिजिटल, अंबाला:
Kanya Puja In Navratri : चैत्र नवरात्रि माँ के नवरात्रों में दुर्गा माँ के नौ स्वरूपों की विधि विधान से पूजा की जाती है। इसके साथ ही अष्टमी और नवमी तिथि बहुत खास मानी जाती है। इस दिन कन्या पूजन के साथ ही
हवन करने का भी विधान होता है। नवरात्रों में कन्या पूजन से घर में सुख समृद्धि आती है। आज के दिन कन्या पूजन की जा रही है। आपको बता दे की कन्या पूजन का मुहूर्त कब तक रहने वाला है।
कन्या पूजन का मुहूर्त का दिन
अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन करना ज्यादा शुभ माना जाता है। इसलिए कन्या पूजन 9 और 10 अप्रैल यानि आज और कल इन दोनों दिनों को सुबह रहेगा।
कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त (Kanya Puja Timings In Navratri)
अष्टमी तिथि 8 अप्रैल रात 11 बजकर 05 मिनट से शुरू होकर कन्या पूजन का मुहूर्त आज यानि 9 अप्रैल को देर रात 1 बजकर 23 मिनट तक रहेगा। नवमी तिथि 10 अप्रैल को तड़के 1 बजकर 23 मिनट से शुरू होकर 11 अप्रैल को सुबह 03 बजकर 15 मिनट तक कन्या पूजन का सुबह मुहूर्त रहने वाला है।
सुकर्मा का योग 9 अप्रैल सुबह 11 बजकर 25 मिनट से 10 अप्रैल दोपहर 12 बजकर 04 मिनट तक रहने वाला है। वही सर्वार्थ सिद्धि योग- 9 अप्रैल सुबह 6 बजकर 02 मिनट तक रहेगा। अभिजीत मुहूर्त – 9 अप्रैल सुबह 11 बजकर 57 मिनट से दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक रहने वाला है।
Kanya Puja In Navratri
Read Also : हिंदू नववर्ष के राजा होंगे शनि देव Beginning of Hindu New Year
Read Also : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ Falgu Tirtha For Peace Of Souls Of Ancestors
Read Also : नौ दिनों तक दुर्गा सप्तशती का पाठ से करें मां दुर्गा को प्रसन्न Durga Saptashati