Haryana Assembly Result: जगाधरी से कंवरपाल गुर्जर चुनाव हारे

0
118
जगाधरी से कंवरपाल गुर्जर चुनाव हारे
Haryana Assembly Result: जगाधरी से कंवरपाल गुर्जर चुनाव हारे

अंबाला कैंट से अनिल विज 2520 वोटों से आगे

Yamuna Nagar (आज समाज) यमुनानगर: जगाधरी से भाजपा के कंवरपाल गुर्जर चुनाव हार गए है। कंवरपाल गुर्जर हो कांग्रेस के अकराम खान ने हराया है। वहीं नूंह से कांग्रेस के अफताब अहमद चुनाव जीत गए है। अफताब अहमद ने पूर्व मंत्री संजय सिंह हो हराया। वहीं 9वें राउंड में अंबाला के मुलाना से कांग्रेस की पूजा 38408 वोटों से पहले स्थान पर हैं जबकि बीजेपी की संतोष सारवान 32107 वोटों से दूसरे नंबर पर बनी हुई हैं। अंबाला कैंट से अनिल विज 2520 वोटों से आगे निकल गए हैं। खरखौदा से भी कांग्रेस को झटका लगा है, और यहां के प्रत्याशी जयवीर सिंह अपनी हार मानकर मतगणना केंद्र से लौट गए हैं। इस सीट पर भाजपा के पवन खरखौदा उनका लगातार मात दे रहे हैं। जयवीर सिंह 15 साल के बाद चुनाव हारे हैं। वह लगातार 3 बार विधायक रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें : Assembly Elections: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती शुरू