Sangrur News : कांवड़ियों को हरिद्वार के लिए किया रवाना  

0
74
कांवड़ियों को हरिद्वार के लिए किया रवाना  
कांवड़ियों को हरिद्वार के लिए किया रवाना  
Sangrur News (आज समाज)संगरूर/सुनाम : श्री शिवा महाकाली माता मंदिर कच्चा पहा पर 36  शिव भक्त ने इकट्ठे होकर  हरिद्वार से गंगाजल लेने के लिए रवाना हुए। जिन्हें प्रदीप मैनन राष्ट्रीय उप प्रधान ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन एवं चेयरमेन पीबीएमऐ पंजाब ने रवाना किया । सावन में भगवान शिव की आराधना बड़ी धूमधाम से सारे देश में की जाती है। गंगा जी से जल ले जाकर शिवलिंग का अभिषेक किया जाता है।
यह परंपरा बहुत प्राचीन काल से  चली आ रही है । विष्णु जी के सभी अवतारों ने समय-समय पर पृथ्वी पर आकर भगवान शिव की आराधना की । भगवान राम जी ने भी रावण पर विजय प्राप्त करने से पहले भगवान शिव के रूप शिवलिंग की उपासना की जो अब रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग  के नाम से प्रसिद्ध है। भगवान परशुराम जी ने भी  भगवान शिव की आराधना की और पृथ्वी को 21 बार जीत कर पापी राजाओं का नाश कर पृथ्वी  फिर ऋषि मुनियों को दान किया।  भगवान शिव ही त्रिलोकी नाथ हैं जो अपने भक्तों की भावनाओं को देखते हुए उनके कार्य संपन्न करते हैं। सागर मंथन में जब विष निकला तो भगवान शिव शंकर ने ही पिया सनातन धर्म का ज्ञान विश्व के लिए लाभदायक है ।