Kanwar Yatra Agra News: ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने पहुंची महिला, पुलिस ने रोका

0
173
Kanwar Yatra Agra News ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने पहुंची महिला, पुलिस ने रोका
Kanwar Yatra Agra News : ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने पहुंची महिला, पुलिस ने रोका

Woman At Taj Mahal To Offer Gangajal, (आज समाज), लखनऊ: दक्षिणपंथी समूह की एक महिला ने ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने के लिए अंदर प्रवेश करने का प्रयास किया। हालांकि उसे इससे रोक दिया गया। वाकया सोमवार का है। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी), ताज सुरक्षा, सैयद अरीब अहमद ने बताया कि ताजमहल के पश्चिमी गेट के बैरियर पर तैनात ‘ताज सुरक्षा’ के पुलिसकर्मियों ने महिला को ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने से रोक दिया और वह ताजमहल में प्रवेश नहीं कर सकी ।

राजेश्वर मंदिर में गंगाजल चढ़ाने का निर्णय लिया

सैयद अरीब अहमद ने बताया कि कंधे पर कांवड़ लेकर आए दक्षिणपंथी समूह की एक सदस्या ने दावा किया कि यह स्मारक यानी ताजमहल भगवान शिव का मंदिर है जिसे ‘तेजो महालय’ कहा जाता है। उन्होंने बताया, कुछ समय बाद उन्होंने स्वयं ही राजेश्वर मंदिर में गंगाजल चढ़ाने का निर्णय लिया।

भगवान शिव ने मुझे सपने में बुलाया था

एसीपी ने बताया कि मीनू राठौर, जिन्होंने स्वयं को आगरा में अखिल भारत हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष बताया था, ने पुलिस अधिकारियों से आग्रह किया कि उन्हें ‘तेजो महालय’ में गंगाजल चढ़ाने की अनुमति दी जाए। मीनू राठौर ने दावा कर कहा, मैं तेजो महालय में गंगाजल चढ़ाने आया था। भगवान शिव ने मुझे सपने में बुलाया और मैं तेजो महालय में कांवड़ चढ़ाने के लिए लाया था। लेकिन, पुलिसकर्मियों ने मुझे आगे जाने से रोक दिया।

गंगाजल चढ़ाना हमारा अधिकार : संजय जाट

अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता संजय जाट ने कहा, ताजमहल में गंगाजल चढ़ाना हमारा अधिकार है, क्योंकि ताजमहल तेजो महालय है, जो भगवान शिव का मंदिर है। वह कासगंज के सोरों जी से कांवड़ लेकर आईं और दो दिन बाद आगरा पहुंचीं।