कुछ लोग संसार से अलविदा होते वक्त अपनी छाप छोड़ जाते है : कंवर सिंह चेयरमैन

0
340
Kanwar Singh Chairman
Kanwar Singh Chairman

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ :
कुछ लोग संसार से अलविदा होते वक्त अपने जीवन की सार्थक छाप छोड़ जाते है। रामेश्वर दयाल का व्यक्तित्व इसी की परिभाषा है। उक्त उदगार कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन कंवर सिंह यादव ने राजपाल पटवारी के पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रकट किये।

उन्होंने दिवंगत रामेश्वर दयाल को कर्मठता का सच्चा स्वरूप बताते हुए समाज व परिवार के लिये अपूर्णीय क्षति बताया। महेंद्रगढ आईएमए के प्रधान डॉ. मेजर सूरत सिंह ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहाकि इस तरह की आत्माएं संसार मे अपनी अलग पहचान बनाकर संस्कार की प्रतिमूर्ति कहलाती है जिनके संस्कारों से हम सब को प्रेरणा लेनी चाहिये।

ये रहे उपस्थित

उनको श्रदांजलि देने वालों में सुरेंद्र पटवा पूर्व जिला पार्षद, सोहन लाल जांगड़ा सेवानिवृत्त एस. ई. नहर विभाग, घिसा राम हलवाई, नपा के पूर्व प्रधान वरिष्ठ अधिवक्ता एम.पी. सैनी, पार्षद चेतन यादव, तुलसीराम शर्मा झगडोली वाले, महेंद्र तिवारी, नंद किशोर भारद्वाज, नरेश जोशी, सांवत सूबेदार, देशराज, सुभाष पूर्व सरपंच, सतनारायण सरपंच कोथल खुर्द, रामप्रताप जांगड़ा आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : एम.बी.बी.एस. विद्यार्थियों ने निकाला रोष मार्च

ये भी पढ़ें : आरपीएस स्कूल में प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को किया सम्मानित

ये भी पढ़ें : रोड़ रोलर से कुचलने जाने से हुई मौत के मामले में न्याय की गुहार लेकर एसपी से मिलने पहुंचे परिजन

ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव पर श्री राम मंदिर के स्टाल पर लगी है भारी भीड़

Connect With Us: Twitter Facebook