Kanpur police encounter – Vikas Dubey’s house destroyed: कानपुर पुलिस मुठभेड़-पचास हजारी नामी बदमाश विकास दूबे का बंगले जैसा घर जमींदोज

0
359

कानपुर। कानपुर में बदमाश विकास दूबे के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें आठ पुलि कर्मी शहीद हो गए। जिसके बाद अब यूपी सरकार पूरी तरह सेएक्शन में आ गई है। पुलिसकमियों को मारने के मुख्य आरोपी विकास दूबे के घर पर आज सरकार ने जेसीबी चलवा दी। बदमाश विकास दूबे पर साठ एफआईहै। कई हत्याओं में उसका हाथ रहा है। प चास हजार के नामी बदमाश के महल जैसे घर को कुछ मिनटों में ही धवस्त कर दिया। कानपुर स्थित आलीशान घर और खड़ी दो लग्जरी कारों को भी तोड़ दिया है। चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरू गांव का शाति बदमाश विकास दूबे ने अपने पुराने घर को बंकर बना कर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था। नया घर बन जाने सेपुराना घर करीब एक फुट गड्डे में चला गया है। पुराने घर में भी तीन तरफ से दरवाजे लगे हुए है। इस घर में गोला बारूद जमा कर रखा था। जिसकी मदद से छतों पर चढ़ कर ही बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलार्इं थीं। चौबेपुर के बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मीकी हत्या के संदर्भ में जांच से पता चल रहा है कि कुछ पुलिस महकमें के लोग भी विकास दूबे के संपर्क में थे। कॉल डीटेल निकाली जा रहीं हैं। चौबेपुर एसटीएफ, क्राइम ब्रांच और जिला पुलिस ने 2200 नम्बरों को सर्विलांस पर लिया है। 100 ऐसे लोग चिह्नित किए गए हैं जो उसके करीबी हैं। उनके मोबाइल नम्बरों को लिसनिंग पर लिया गया है। इस आधार पर पुलिस ने 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनसे लगातार पूछताछ जारी है। उधर सूत्रों के अनुसार विकास दुबे की कॉल डिटेल में कई पुलिस वालों के नंबर मिले हैं। आईजी मोहित अग्रवाल का कहना है कि विकास और उसके गुर्गों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। बहुत जल्द वह पुलिस के हाथों में होगा। पुलिस डिपार्टमेंट की गोपनीयता भी सवाल केघेरेमें हैं। अधिकारियोंको आशंका है कि पुलिस के हर हरकत पर विकास की नजर थी और उसे पुलिस के हर एक्शन की खबर मिल रही थी।