उत्तर प्रदेश मेंकानपुर मुठभेड़में मारे गए आठ पुलिसकर्मियों के बाद विकास दुबे वहां से भाग निकला था। उसकी तलाश में यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम लगी हई है लेकिन अब तक वह पुलिस के हत्थे नहींचढ़ा। अब कानपुर में शहीद हुए सीओ देवेंद्र मिश्र द्वारा लिखी चिट्ठी सामने आई है। यूपी में बड़ा निर्णय सरकार ने लिया। कानपुर के पूर्व एसएसपी अनंत देव को डीआईजी एसटीएफ के पद से हटा दिया गया है। वह अब मुरादाबाद में पीएसी सेक्टर में डीआईजी बने हैं। उन पर यह कार्रवाई जांच के लिए कानपुर गईं आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह की प्रारंभिक जांच के बाद की गई है। अनंत देव एसटीएफ में रहते हुए विकास दुबे के गोली कांड में लगाए गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में हुई घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह को मंगलवार की सुबह जांच के लिए कानपुर भेजा। लक्ष्मी सिंह ने सीओ बिल्लौर के कार्यालय में पहुंच कर पड़ताल की। साथ ही सीओ के वायरल हुए आडियो के बार में भी छानबीन की।