Kannauj bus accident: 10 killed in horrific accident, skeletons of dead bodies kept in bundles, five doctors to do post mortem: कन्नौज बस हादसा: भीषण हादसे में अब तक 10 की मौत, पोटली में रखे हैं शवों के कंकाल, पांच डॉक्टर करेंगे पोस्टमार्टम

0
278

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शुक्रवार रात डबल डेकर स्लीपर बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में बस आग के गोले में तब्दील हो गया। हादसा छिबारमऊ थाना के चिलई गांव में हुआ। बताया जा रहा है कि इस बस में कुल 45 यात्री थे और यह फरुखार्बाद से जयपुर जा रही थी। बस में आग लगने के बाद जो यात्री भाग सके वह बाहर निकल गए लेकिन कुछ निकल नहीं सके जिससे वह बस में ही जिंदा जल गए। कन्नौज बस हादसे के बाद बस से शवों को निकाला गया हालांकि शव बुरी तरह से जल गए थे और उनके कंकाल को पोटली में बांध कर पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है। पांच डॉक्टरों की टीम इन शवों का पोस्टमार्टम करेगी। मुआयना करने पहुंचे मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री का कहना है कि शव की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट होगा। पूरी कोशिश होगी के मृतकों की संख्या स्पष्ट हो सके। उन्होंने हादसे के लिए बस और डीसीएम के चालकों को दोषी बताया हैं। हालांकि आबकारी विभाग के मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और वहां गंदगी देखकर सीएमओ पर भड़क गए। उन्होंने सीएमओं को व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया। सीएमओ डॉ कृष्ण स्वरूप ने पांच डॉक्टरों की ओर से पोस्टमार्टम किए जाने की बात कही। मंत्री ने बताया कि अब तक 10 लोगों के मरने की खबर है। जांच चल रही है। इस मौके पर डीएम रवींद्र कुमार, एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एसडीएम सदर शैलेष कुमार और सीओ श्रीकांत प्रजापति आदि रहे।इसी बीच बस से किसी तरह बचे पीड़ितों को सरकार की ओर से मदद पहुंचाई गई। कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कुल 16 पीड़ितों को 50-50 हजार रुपए की चेक सौंपी।