Kannada Actor पुनीत राजकुमार का निधन

0
848
Kannada Actor

आज समाज डिजिटल, बेंगलुरु:

Kannada Actor पुनीत राजकुमार (46) का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया। वह महज 46 साल के थे। बता दें कि पुनीत को सुबह बंगलूरू के एक अस्पताल में तबीयत खराब होने के बाद दाखिल कराया गया था। वहीं जैसे ही पुनीत के निधन का समाचार आया तो इंडस्ट्री में हंगामा मच गया।

Kannada Actor वर्क आउट करते समय पड़ा दौरा

बताया जा रहा है कि पुनीत वर्क आउट कर रहे थे कि इस दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ गया वहीं अस्पताल में भी उसे बचाया नहीं जा सका। वहीं अभिनेता पुनीत राजकुमार के अस्पताल और घर के बाहर अतिरिक्त पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। फिलहान उनका पार्थिव शरीर कांतीवारा स्टूडियो में रखा जाएगा।