Kankhajura Bhagane Ke Upay : घर से कैसे भगाएं कनखजूरा

0
202
Kankhajura Bhagane Ke Upay

Kankhajura Bhagane Ke Upay : बारिश के मौसम में बाथरूम या सिंक के रास्ते अक्सर घरों में कनखजूरा घुस जाता है, जिसे निकालना हर किसी के लिए चुनौती भरा काम होता है। अगर आप भी अपने घर में इनकी एंट्री बैन करने के लिए हर एक तरीका आजमाकर थक चुके हैं, तो यहां बताए टिप्स आपके लिए काफी मददगार हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे जिनकी मदद से सिर्फ कनखजूरा ही नहीं, बल्कि कॉकरोच या केंचुए वगैरह भी दूर भगाए जा सकते हैं। आइए जानें।

नमक का यूज

कनखजूरे के आतंक से अगर आप भी खौफ खाते हैं और उन्हें भगाने के रास्ते तलाश रहे हैं, तो बाथरूम के ड्रेनेज होल पर नमक डालकर छोड़ सकते हैं। बता दें, यह एक ऐसी चीज है जिसके संपर्क में आते ही कनखजूरे को जलन होने लगती है। ऐसे में, उन्हें एंट्री पर लगाम लगाई जा सकती है।

चूना करें इस्तेमाल

कनखजूरा आपके बाथरूम या सिंक से जाने का नाम नहीं ले रहा है, तो इसे भगाने के लिए चूना भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले आपको इसे पानी में मिलाना है और फिर स्प्रे बोतल में भरकर सिंक और बाथरूम की नाली के इर्द-गिर्द छिड़क देना है। इसके संपर्क में आते ही कनखजूरे मरने लगेंगे।

सफेद सिरका है कारगर

कनखजूरे को भगाने के लिए सफेद सिरका भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आपको इसे डेटॉल के साथ मिला लेना है और फिर नाली के ऊपर डाल देना है। आप चाहें, तो इससे बाथरूम में पोछा भी लगा सकते हैं जिससे सिर्फ कनखजूरे ही नहीं बल्कि सभी बरसाती कीड़े भाग जाएंगे।

रिफाइंड ऑयल है असरदार

कनखजूरे को भगाने के लिए आप रिफाइंड ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ आपको थोड़ी-सी रम मिलानी होगी फिर इसे थोड़े पानी में मिक्स करके बाथरूम के कोनों और सिंक पर उड़ेल देना होगा। इसकी महक से कनखजूरे घुसना तो दूर बल्कि भाग खड़े होंगे।