Kanina SDM Surendra Singh : एसडीएम ने 33 लोगों की समस्याएं सुनी

0
371
एसडीएम ने 33 लोगों की समस्याएं सुनी
एसडीएम ने 33 लोगों की समस्याएं सुनी

Aaj Samaj (आज समाज), Kanina SDM Surendra Singh,  नीरज कौशिक, महेंद्रगढ :
कनीना के एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। फिर भी अगर किसी नागरिक को सेवाओं के संबंध में कोई शिकायत है तो वह उनके सामने रख सकता है। एसडीएम सुरेंद्र सिंह आज यहां महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में कैंप कार्यालय लगाकर लोगों की शिकायतें सुन रहे थे।

आज लगे कैंप कार्यालय में जिला के 33 नागरिकों ने समस्याएं एसडीएम के समक्ष सुनवाई के लिए रखी। इनमें से ज्यादातर का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष को अधिकारियों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर मिलने वाली हर शिकायत को एक सप्ताह के अंदर अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर दूर करें। कोई भी शिकायत आए तो केवल अपने अधीन काम करने वाले कर्मचारियों को फॉरवर्ड करने तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए। हर कार्य का फॉलोअप करना चाहिए।

इस मौके पर जमीनी विवाद से संबंधित समस्याएं, रास्तों व नालियों की समस्याएं, बीपीएल राशन कार्डो से संबंधित व कब्जे संबंधित, पेंशन बनवाने संबंधित समस्याएं सुनी। इन सभी को जल्द से जल्द दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस अवसर पर पशुपालन विभाग से एसडीओ बलजीत बंगालिया, सुपरिटेंडेंट सुरेश पूनिया, कृषि विभाग से गजानंद, पीडब्ल्यूडी से जेई अनिल कुमार, एसईपीओ प्रवीन कुमार, अल्प बचत विभाग से विजेंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण विभाग से सहायक सुनील गुप्ता के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Festival of Rakshabandhan : इस दिन बंधेगी भाई की कलाई में राखी, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त

यह भी पढ़ें : Health Department Mahendragarh : युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए 1 से 25 सितंबर तक होगा साइक्लोथोन का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook

नागरिकों की समस्याएं सुनते एसडीएम सुरेंद्र सिंह।