नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ के कनीना में शहर पुलिस ने वार्ड नंबर 10 बाल्मीकि धर्मशाला के पास रेड कर अवैध शराब बेचने के धंधे का भंडा फोड़ किया है। पुलिस को यहां से भारी मात्रा में अवैध शराब मिली है।
पुलिस टीम को देखकर पेटी को वहीं गिराकर भागा
कनीना शहर पुलिस ने कनीना के वार्ड नंबर 10 बाल्मीकि धर्मशाला के नजदीक रोहतास के पुराने मकान पर रेड की। मकान के अंदर से एक व्यक्ति एक पेटी गत्ता लिए बाहर निकल रहा था। पुलिस टीम को देखकर पेटी को वहीं गिराकर भाग गया। पुलिस टीम द्वारा उस शराब की पेटी को उठाकर, कमरे को चेक किया गया तो उसमें कुछ गत्ता पेटियां और रखी मिली।
मौक पर 9 पेटी बोतल देशी शराब मार्का एनवी रसीला संतरा, 10 बोतल देशी एनवी रसीला संतरा, 5 पेटी पव्वा देशी शराब एनवी रसीला संतरा, 1 पेटी बोतल अग्रेंजी शराब ऑफिसर चॉइस ब्लू व 40 पव्वे अग्रेंजी शराब ऑफिसर चॉइस ब्लू, 7 बोतल अग्रेंजी शराब रॉयल स्टाग, 4 बोतल शराब अग्रेंजी रम 1965, जो कुल अंग्रेजी व देशी शराब की 199 बोतल कमरे में रखी पाई मिली। आरोपी संदीप उर्फ गूंगा निवासी कनीना के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ।
ये भी पढ़ें : 31 जनवरी को होगा तीन दिवसीय बाबा रूपदास खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ
ये भी पढ़ें : दुकानों के ताले तोड़कर नकदी चोरी के मामले में आरोपित गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : ड्राई-डे के दिन शराब ठेका खुला मिलने पर की कार्रवाई, ठेका किया सील
Connect With Us: Twitter Facebook