आज समाज डिजिटल,कनीना:

Kanina Karira Road Problem: कनीना से  करीरा को  जाने वाली अप्रोच सड़क लगभग छह माह से  अधूरी पड़ी है।(Kanina Karira Road Problem) करीब छह माह पूर्व बनाना शुरू कर दिया था किंतु अपरिहार्य कारणों से इसे अधूरा छोड़ दिया गया था। वर्तमान में सड़क आवागमन में एक समस्या बनी हुई है।

अपरिहार्य कारणों के चलते सड़क निर्माण कार्य अधूरा

करीरा के गजराज सिंह,कृष्ण कुमार, निरंजन , महेंद्र सिंह ने बताया कि यह सड़क मार्ग करीब 6 महीने पहले चौड़ी तथा बेहतर दर्जे की बनाए जाने की कार्रवाई शुरू हो गई थी, पत्थर आदि डाल दिये गए थे किंतु अपरिहार्य कारणों के चलते सड़क निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया था आज तक उसी हालात में पड़ा हुआ है। सड़क पर पत्थर तो बिछा दिए हैं अब उन पर राहगीर स्लिप होकर गिर रहे हैं। आवागमन में बाधा हो रही है, किसान सबसे अधिक परेशान है क्योंकि इस मार्ग पर पैदल भी चलना कठिन हो गया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा और प्रसिद्ध मंदिर, बणी आदि के दृष्टिगत इस मार्ग को अविलंब पूरा किया जाए।

Read Also : पीले फूलों के Bunch के साथ पोज देती हुई दिखी Alia Bhatt Shared Picture

Read Also : फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए ‘शर्माजी नमकीन’ पर आपने रिव्यू दिए ‘Sharmaji Namkeen’ Twitter Review

Connect With Us : Twitter Facebook