आज समाज डिजिटल, कनीना:
Kanina Crime News 14 days in custody: 50 लाख रुपये की रंगदारी के मामले में गिरफ्तार दूसरा आरोपी सुभित को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पैसों के लालच में दिया अपराध को अंजाम Kanina Crime News 14 days in custody
जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन के निदेर्शानुसार काम कर रही जिला पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ में काफी हद तक सफलता हासिल की है। महेंद्रगढ़ जिले के कनीना क्षेत्र में मंडी में खाद-बीज की दुकान के मालिक से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने चेलावास गांव के एक युवक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वारदात में शामिल एक ओर आरोपित सुमित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित को कनीना क्षेत्र से पकड़ कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले की जांच कर पता लगाया कि आरोपितों ने पैसों के लालच में इस अपराध को अंजाम दिया था।
जिला पुलिस अधीक्षक ने अपराधिक प्रवृति के तत्वों पकड़ने के लिए निर्देश Kanina Crime News 14 days in custody
जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों, चौकी इंचार्ज, सीआईए नारनौल व स्पेशल स्टाफ महेंद्रगढ़ इंचार्ज को अपराधिक प्रवृत्ति के तत्वों को जल्द से जल्द पकड़ने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। कनीना थाना के क्षेत्र में खाद-बीज की दुकान के मालिक से 50 लाख की फिरौती मांगने के मामले में एक ओर आरोपित को कनीना डीएसपी राजीव के नेतृत्व में स्पेशल स्टाफ महेंद्रगढ़ और कनीना थाना की पुलिस टीम ने आज गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को कनीना क्षेत्र से पकड़ कर गिरफ्तार किया है।
Read Also: Issued Tenth Instalment of PM Kisan Yojana प्रधानमंत्री ने जारी की पीएम किसान योजना की दसवीं किस्त
पीड़ित आलोक ने दर्ज करवाई थी शिकायत Kanina Crime News 14 days in custody
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ित आलोक ने कनीना थाना में शिकायत दर्ज कराई कि वह खाद-बीज का व्यापारी है और उसकी दुकान कनीना मंडी में स्थित है। उसने बताया कि 12 दिसंबर की दोपहर को 2 युवक उसकी दुकान पर आए और 50 लाख की फिरौती मांगते हुए पैसे नहीं देने पर गोली मारने की बात कही और इसके बाद फोन पर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी। इस सूचना को जिला पुलिस अधीक्षक ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए स्पेशल स्टाफ महेंद्रगढ़ व एसएचओ कनीना थाना को आरोपितों को जल्द से जल्द पकडने के सख्त निर्देश दिए। इस मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा वारदात में शामिल एक आरोपित को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
Read Also: Rain Basera in Loharu HR कड़कती ठंड में प्रशासन ने दिए आशियाना हटाने के निर्देष, किसानों ने की मदद
मामले में कारवाई करते हुए कनीना थाना की पुलिस टीम ने वारदात में शामिल दूसरे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। रंगदारी मांगने वाले दूसरे आरोपित सुभित वासी चेलावास कनीना को गिरफ्तार कर एक दिन की पुलिस रिमांड के बाद पुन: न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Read Also : Nuh Pollution News लाख प्रयासों के बावजूद प्रदुषण को दिया जा रहा बढावा
Read Also Former CM Bhupinder Singh Hooda in Rohtak: विपक्ष आपके समक्ष 23 को कुरुक्षेत्र में : हुड्डा
Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Connect With Us:- Twitter Facebook