समालखा : कान्हा गौवंश दिन-रात गऊओं की रक्षा में लगी हुई : नरसिंहानन्द सरस्वती महाराज

0
280

अशोक शर्मा, समालखा :
कान्हा गौवंश रक्षा उपचार एवम् कल्याण संस्था समालखा के प्रधान प्रदीप भापरा व उनके साथियों ने आदरणीय गुरू यति नरसिंहानन्द सरस्वती महाराज का शिवशक्ति धाम डासना देवी मंदिर में पहुंच कर उनका आर्शिवाद ओर स्नेह प्राप्त किया। नरसिंहानन्द महाराज ने कान्हा गौवंश की जमकर तारीफ करते हुए कहा यह लोग दिन-रात जान जोखिम में डालकर गऊओं की रक्षा में लगी हुई है। उन्होने कहा अधिक से अधिक मात्रा में गायें पाली जाए। उनके लिए चारागाहों का प्रबंध रखा जाए और गायों को वध से बचाया जाए। यह कार्य सरकार को तो करना ही चाहिए। मुख्य उत्तरदायित्व तो जनता का है यदि लोग अंतकरण से गाय की उपयोगिता को स्वीकार कर लें और संवर्धन संरक्षण पर स्वत: ध्यान देने लगे तो न तो सरकारी सहायाता की आवश्यकता रहे न कसाई-खाने चलें।इसलिए मुख्य रूप से हमारा हदृय परिवर्तन होना चाहिए।
इस इस अवसर पर गोभक्त प्रदीप के साथ मंदीप भापरा,रवि चहल,कमल आर्य,प्रवीण चुलकाना गौरव समालखा,संदीप सिंह,साजन आदि थे।