- ईवी ने कांगड़ा में अतिरिक्त सर्विस आउटलेट शुरू किया
(Kangra News) आज समाज-कांगड़ा। ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड (Greaves Cotton Limited) की ई. मोबिलिटी शाखा ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड (जीईएमपीएल-Greaves Electric Mobility Pvt Ltd) ने अपने ग्राहकों को बेहतर आफ्टर सेल सर्विसेज उप्लब्ध करवाने के किये आज कांगड़ा में नया सर्विस आउटलेट शुरू किया।
कांगड़ा में नया सर्विस आउटलेट ब्रांड के एम्पियर केयर अभियान के अंतर्गत इस क्षेत्र में ग्राहकों को तेज,सुगम और आसान आफ्टर सेल्स सर्विस स्पोर्ट प्रदान करेगा।
ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के सीओओ राम राजप्पा (Ram Rajappa, COO, Greaves Electric Mobility) ने कहा हमें कांगड़ा में एम्पियर (ampere) का विस्तार करने की खुशी है।
इन उभरते हुए बाजारों में बढ़ती मांग भारत में नई व अधिक सस्टेनेबल तकनीकों को तेजी से अपनाए जाने का प्रमाण है।
एम्पियर में हम इस मांग को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ ही एम्पियर केयर के माध्यम से हम इस क्षेत्र में आफ्टर.सेल्स सर्विस सपोर्ट द्वारा सेवा के उत्कृष्ट मानक स्थापित करके ग्राहकों के अनुभव में सुधार लाना चाहते हैं।
हम भारत में अंतिम बिंदु तक सस्टेनेबल मोबिलिटी प्रदान करने का अपना उद्देश्य प्राप्त करने के लिए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की मांग को बढ़ावा देकर उसे पूरा करते रहेंगे।
एम्पियर के उत्पाद पोर्टफोलियो में श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ विशेषताओं और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ नेक्सस मैग्नस और रियो जैसे मॉडल शामिल हैं।
द नेक्स बिग थिंग की उपाधि (Title of The Next Big Thing) के साथ नेक्सस (next) 93 किमी प्रति घंटे की सर्वोच्च गति के साथ चल सकता है।
इसमें 3 के डब्लू एच एल एफ पी बैटरी लगी है जो 30 प्रतिशत ज्यादा बैटरी लाइफ के साथ रेंज और परफॉर्मेंस की फिक्र को खत्म करती है।
इसने सस्टेनेबल मोबिलिटी को आम जनता तक पहुँचा दिया है।
कांगड़ा में सोहम एम्पियर केयर सर्विस आउटलेट ग्राहकों को इन वाहनों की सर्विसिंग का सुगम अनुभव प्रदान करेगा।