हिमाचल प्रदेश

Kangra News नशे की रोकथाम के लिए समाज की सक्रिय भागीदारी जरूरी : कुलदीप पठानिया

नूरपुर (कांगड़ा)। प्रदेश में नशे की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने व्यापक अभियान चलाया है और इसे सफल बनाने के लिए समाज की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ठेहड़ के गांव गतला में वर्ष 2018 के बस हादसे में जान गवाने वाले बच्चों की स्मृति में बनने वाले स्मारक का शिलान्यास करने के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने यह उद्गार प्रकट किए।
उन्होंने कहा कि जब नौजवान खेल क्षेत्र में आगे आएंगे और खेलों को बढ़ावा देंगे तभी हमारा समाज सशक्त बनेगा। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों को बढ़ावा देना जरूरी है और ग्रामीण स्तर पर खिलाड़ियों की खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए प्रदेश सरकार खेलों के लिए अधोसरंचना विकसित पर हर सम्भव प्रयास कर रही है।
उन्होंने इस दौरान यहां बन रहे चिल्ड्रेन पार्क और खेल मैदान के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए, इसके निर्माण में हर संभव सहयोग करने की बात कही। जागृति चैरिटेबल ट्रस्ट, ग्राम पंचायत ठेहड़ और बाबा कियालु मंदिर समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा रखी गई मांगों को स्वीकार करते हुए स्मारक तक सड़क निर्माण और चिल्ड्रेन पार्क की बाउंड्री वॉल बनवाने की बात कही। उन्होंने यहां बच्चों की समृति में जागृति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए 2 लाख 50 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी संस्था के द्वारा बच्चों के लिए किए जाने वाले कार्यों के लिए सरकार हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।

सुख शिक्षा योजना से होगा बच्चों का समग्र विकास

उन्होने कहा कि प्रदेश के बच्चों की शिक्षा और समग्र विकास को प्राथमिकता देते हुए सरकार ने हाल ही में इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर प्रदेश के 5145 लाभार्थियों को 1.38 करोड़ रुपये वितरित कर इस योजना का शुभारंभ किया। इस योजना का उद्देश्य विधवाओं, निराश्रित महिलाओं, तलाकशुदा महिलाओं और दिव्यांग अभिभावकों के 23 हजार बच्चों की शिक्षा को सुनिश्चित करना है।
उन्होंने कहा कि योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 18 वर्ष से कम की आयु के बच्चों के लिए 1 हजार रुपये प्रतिमाह और उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इसके अतिरिक्त, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा या व्यावसायिक पाठयक्रमों में प्रवेश पाने वाले बच्चों को ट्यूशन और छात्रावास का खर्च वहन करने के लिए भी सरकार वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इस योजना के लिए 53.21 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट प्रावधान रखा गया है। इससे बाल शोषण को रोकने में सहायता मिलेगी और वंचित परिवारों के बच्चों की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

बच्चों की याद में बनेगी 21 फीट मीनार

बता दें, वर्ष 2018 में नूरपुर के गांव खवाड़ा में एक स्कूल बस हादसे में बस में सवार 23 बच्चों की जान चली गई थी, जिसमें 10 बच्चे गांव गतला के ही थे। हादसे से दहले क्षेत्र के लोगों ने दिवंगत बच्चों की स्मृति में गांव गतला में कुछ रचनात्मक कार्य शुरु किए। प्रधान ग्राम पंचायत ठेहड़ इंदु बाला ने बताया कि जागृति चेरिटेबल ट्रस्ट, ग्राम पंचायत ठेहड़ और बाबा कियालु मंदिर समिति द्वारा यहां बच्चों के लिए सामुदायिक भवन, चिल्ड्रेन पार्क, खेल मैदान और स्मारक बनाने का विचार मन में आया। उन्होंने बताया कि सामुदायिक बन कर तैयार है, वहीं खेल मैदान को बनाने का काम प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा आज जिस स्मारक का शिलान्यास किया गया, उस मीनार की ऊँचाई 21 फीट रहेगी और इसके माध्यम से हादसे में जान गवाने वाले सभी बच्चों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में एसडीएम गुरसिमर सिंह, डीएसपी विशाल वर्मा, कार्यकारी अभियंता जल शक्ति आनंद बलौरिया, उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी राजस्व जिला नूरपुर-प्रीतपाल सिंह, जागृति फॉउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी आर.पी.एस वालिया, ट्रस्टी शम्मी चौधरी, ययशपाल शर्मा, जागृति चिल्ड्रन मेमोरियल एंड स्पोर्ट्स पार्क के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कर्नल अशोक ठाकुर, मंदिर कमेटी प्रधान अवतार सिंह, ठेहड़ पंचायत प्रधान इंदु बाला, बीडीसी सदस्य रोजी जमवाल, धारखला कांग्रेस ब्लॉक प्रधान राज कुमार शर्मा, नैनीखड्ड पंचायत प्रधान संजीव ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Sohan

Recent Posts

Chandigarh News: सीडीपीओ द्वारा 31 नवजात बेटियां उपहार देकर सम्मानित

Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…

7 hours ago

Chandigarh News: शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए चलाया जा रहा अभियान

Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…

7 hours ago

Chandigarh News: कार्यवाही में देरी अथवा लापरवाही की जिम्मेदारी नगर कौंसिल जीरकपुर की होगी: एडीसी (यूडी)

Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…

7 hours ago

Chandigarh News: नगर परिषद द्वारा 25 लाख की लागत से लगाई जा रही हैं इंटरलॉकिंग टाइल्स

Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…

7 hours ago

Chandigarh News: विधायक रंधावा ने विश्रांति एक्सटेंशन में ट्यूबवेल का किया उद्घाटन

Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…

7 hours ago

Chandigarh News: दयालु योजना के तहत मृत्यु या दिव्यांग होने पर दी जाती है आर्थिक सहायता : मोनिका गुप्ता

Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…

7 hours ago