Rohtak News : बयानबाजी के लिए मांगे माफी कंगना: सुमित सिंह

0
92
बयानबाजी के लिए मांगे माफी कंगना: सुमित सिंह
बयानबाजी के लिए मांगे माफी कंगना: सुमित सिंह

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: रोहतक में अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा राज्य कमेटी ने मंडी (हिमाचल) से सांसद कंगना रनोट के द्वारा दिल्ली बॉर्डर पर चले ऐतिहासिक किसान आंदोलन पर बेहद ही शर्मनाक, अनर्गल और झूठी बयानबाजी की। उन्होंने कहा कि सांसद या तो माफी मांगे, अन्यथा किसान सभा प्रदेश भर में बीजेपी के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी। इस संबंध में अपनी सांसद की असभ्य और अपमानजनक टिप्पणियों पर भाजपा द्वारा चुप्पी साधना दशार्ता है कि भाजपा की अपनी मानसिकता भी ऐसी ही है। किसान सभा के राज्य महासचिव सुमित सिंह ने कहा कि सांसद कंगना रनोट द्वारा किसान आंदोलन के दौरान रेप, उपद्रव और मर्डर संबंधी जो बयानबाजी की है वो तथ्यात्मक रूप से गलत, अपमानजनक और बिल्कुल भी बर्दाश्त करने लायक नहीं है। कंगना रनोट ने किसानों की छवि बिगाड़ने वाले भड़काऊ बयान को लेकर प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों में मुकदमा दर्ज करवाने बारे अखिल भारतीय किसान सभा अपनी सभी जिला इकाइयों और हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा से परामर्श कर रही है। ये आरोप भाजपा और उनकी किसान आंदोलन के प्रति नफरत को दर्शाता है। सब जानते है कि 13 महीने का ऐतिहासिक आन्दोलन देश, दुनिया का सबसे लंबा और शांतिपूर्ण चलने वाला आंदोलन था। जिसमें करोड़ों लोगों की आशाएं जुड़ी हुई थी। इस संघर्ष के बाद ही प्रधानमंत्री को कृषि कानून रद्द करने पड़े थे। प्रधान बलबीर सिंह ने कहा कि ये कोई पहली बार नहीं है जब सांसद किसानों को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रही है। इस बार तो उन्होंने सारी हदें पार कर दी। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। किसान सभा हरियाणा राज्य कमेटी ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि भाजपा सांसद कंगना रनोट अपने अनुचित और गलत बयानों के लिए तुरंत भारत के किसानों से बिना शर्त माफी मांगें और अपने पद की गरिमा बनाए रखें। ऐसा न करने पर उनके सार्वजनिक बहिष्कार का आह्वान करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।