Kangana Ranaut’s office broke, Dawood’s house does not go to break: Devendra Fadnavis: कंगना रनौत का दफ्तर तोड़ दिया, दाऊद का घर तोड़ने नहीं जाते- देवेंद्र फड़णावीस

0
419

बॉलीवुड अभिनेत्री और महाराष्ट्र सरकार के बीच ठन गई है। कंगना ने सीधे महाराष्ट्र सरकार पर वार किया। बीएमसी द्वारा कंगना के आॅफिस में तोड़फोड़ की गई। निर्माण को अवैध बताकर कंगना की अनुपस्थिति में बीएमसी ने उनके आॅफिस में तोड़फोड की। जिसके बाद कंगना ने भी सीएम उद्धव ठाकरे को वीडियो जारी कहा था कि मेरा घर टूटा है तेरा घमंड टूटेगा। उन्होंने शिवसेना को सोनिया सेना भी बताया था। इनसब के साथ ही अब कंगना रनौत पर ड्रग्स मामले को लेकर जांच की जा रही है। मुंबई पुलिस ड्रग्स मामले कर रही है। कंगना के खिलाफ ड्रग्स मामले की जांच के लिए महाराष्ट्र सरकार ने लिखा जिसके बाद अब मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में कंगना के सपोर्ट में भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस आ गए। उन्होंने सरकार से पूछा कि आपने दाउद का घर छोड़ दिया और कंगना का तोड़ दिया। वहीं महाराष्ट्र सरकार का बचाव शरद पवार ने किया और कहा कि जो भी कार्रवाई की गई वह बीएमसी ने की है न कि वहीं शरद पवार का कहना है कि इसमें राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं है। जबकि इस मामले मेंमहाराष्ट्र के पूर्वसीएम रहे देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘कंगना रणौत के मुद्दे को आपने (शिवसेना) बेवजह तूल दे दी है। वो कोई राजनेता नहीं हैं। आप दाऊद के घर को तोड़ने के लिए नहीं जाते हैं लेकिन आपने उनके दफ्तर को तोड़ दिया।’