Kangana Ranaut: एक्ट्रेस बोलीं, बॉलीवुड में होने वाली पार्टियां बेहद घटिया और शर्मनाक

0
167
Kangana Ranaut: एक्ट्रेस बोलीं, बॉलीवुड में होने वाली पार्टियां बेहद घटिया व शर्मनाक
Kangana Ranaut: एक्ट्रेस बोलीं, बॉलीवुड में होने वाली पार्टियां बेहद घटिया व शर्मनाक

Kangana On Bollywood Parties, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की सांसद कंगना रनौत ने बॉलीवुड में होने वाली पार्टियों को बहुत ही घटिया और शर्मनाक बताया है। फिल्म के डायरेक्टर्स और लेखकों को उन्होंने सही बताया है। बॉलीवुड पार्टियों के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा कि ये बहुत ही घटिया और शर्मनाक पार्टियां होती हैं। इसमें घटिया बातें होती हैं।

  • डायरेक्टर्स और लेखकों को सही बताया

बॉलीवुड के लोग नासमझ हैं, मूर्ख हैं

दरअसल, कंगना रनौत ने राज शमनी से चैट के दौरान कई मुद्दों पर बात की है और इस बीच जब कंगना से पूछा गया कि क्या बॉलीवुड में उनके दोस्त हैं, तो उन्होंने कहा, मैं बॉलीवुड जैसी इंसान नहीं हूं। उन्होंने कहा, मैं बॉलीवुड के लोगों से दोस्ती नहीं कर सकती। ये लोग नासमझ हैं, मूर्ख हैं। ये बस अपने आप में मस्त रहते हैं।

शूटिंग न हो तो टिड्डे की तरह बिल्कुल खाली होते हैं ये लोग

बॉलीवुड का बचाव करते हुए राज शमनी ने जब कंगना से कहा कि सभी सितारे ऐसे नहीं हो सकते, तो उन्होंने जवाब में कहा, चलो यार, मैंने बहुत बॉलीवुड देखा है। तुम मुझे मत बताओ। अगर बॉलीवुड के लोग शूटिंग नहीं कर रहे होते हैं, तो उनका रूटीन यह होता है कि वे सुबह उठते हैं, कुछ फिजिकल फिटनेस करते हैं, दोपहर में सोते हैं, फिर उठते हैं, जिम जाते हैं, फिर रात में सोते हैं या टीवी देखते हैं। वे टिड्डे की तरह बिल्कुल खाली होते हैं।

इन लोगों का पता ही नहीं होता कि कहां क्या हो रहा

कंगना ने कहा, बॉलीवुड के लोगों को पता ही नहीं होता कि कहां क्या हो रहा है। वे कोई बातचीत नहीं करते। मिलते हैं, पीते हैं और अपने कपड़ों, एक्सेसरीज पर केवल चर्चा करते हैं। उन्होंने कहा, मुझे बॉलीवुड में एक ऐसा डिसेंट पर्सन मिल जाए जो इन्फ्लुएंस या कारों से के अलावा कुछ बात कर सके।