Kangana Ranaut Slap Row: कंगना को थप्पड़ मारने वाली महिला जवान कुलविंदर कौर बहाल, बेंगलुरू किया तबादला

0
273
Kangana Ranaut Slap Row कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला जवान कुलविंदर कौर बहाल
Kangana Ranaut Slap Row कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला जवान कुलविंदर कौर बहाल

BJP MP and Bollywood Actress Kangana Ranaut, आज समाज, चंडीगढ़: बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर को बहाल कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार चंडीगढ़ एयरपोर्ट से उनका तबादला बेंगलुरू कर दिया गया है।

सात जून को मारा था थप्पड़

गौरतलब है कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था और एसआईटी ने अपनी जांच रिपोर्ट उच्चधाकारियों को सौंप दी है। हालांकि, कोई भी अधिकारी इस मामले में पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। कंगना को थप्पड़ मारने की घटना के बाद बताया गया था कि कुलविंदर कौर को इस हरकत के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। कुलविंदर ने 7 जून 2024 को कंगना को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उस समय थप्पड़ जड़ दिया था जब वह दिल्ली जा रही थीं।

किसान आंदोलन को लेकर दिए बयान से नाराज थी कुलविंदर

कंगना रनौत के किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान से कुलविंदर कौर नाराज थी। इसी के चलते कंगना से बदसलूकी की गई थी। मामले की कुछ वीडियो भी सामने आई थी, लेकिन थप्पड़ मारने का कोई वीडियो सामने नहीं आया था। मामले ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। वारदात के बाद सीआईएसएफ के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे और महिला जवान को ड्यूटी से हटा दिया गया था।