Kangana Ranaut Show Lock Up में हुई निशा और पूनम के बीच गाली-गलौच, जानें क्यों

0
758
Kangana Ranaut Show Lock Up
Kangana Ranaut Show Lock Up

Kangana Ranaut Show Lock Up

आज समाज डिजिटल, मुंबई :

Kangana Ranaut Show Lock Up : कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रियलिटी शो लॉक अप (Lock Up) में हर गुजरते दिन के साथ जहां कंटेस्टेंट की लाइफ से जुड़े खुलासे हो रहे हैं। वहीं दूसरी और कुछ कंटेस्टेंट के बीच दोस्ती बढ़ती जा रही हैं तो कुछ छोटी-छोटी बातों पर लड़ते-झगड़ते दिखाई दे रहे हैं।

Read Also : आमिर खान ने आपने बेटी इरा खान के मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताया Aamir khan Birthday

Poonam Pandey got Angry
Kangana Ranaut Show Lock Up

ऐसी ही एक लड़ाई (angry) अब पूनम पांडे और निशा रावल के बीच देखने को मिल रही है। इस लड़ाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

महज़ एक कंबल को लेकर बढ़ा बवाल

दरअसल, निशा और पूनम एक कंबल के पीछे झगड़ती दिख रही हैं, बात इस हद तक पहुंच गई कि पूनम गुस्से में निशा को गाली दे देती हैं और ये सुनकर निशा गुस्से से बौखला जाती हैं। फोटोग्राफर विरल भयानी ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो कि अब वायरल हो रहा है।

गुस्से में दोनों के बीच हुई गाली-गलौच Bloody Housewife

वीडियो में दिख रहा है कि पूनम अपना कंबल मांगती हैं जिसे देने से निशा मना कर देती हैं। निशा की बात सुनकर पूनम इरिटेट हो जाती हैं। निशा कहती हैं कि ये उनका कंबल नहीं है, लेकिन पूनम उनकी एक बात नहीं सुनतीं और कंबल लेकर चली जाती हैं।

पूनम की इस हरकत को देखकर निशा कहती हैं कि ‘ये पर्सनल आपका कंबल नहीं है आप इसे अपने घर से नहीं लाई हैं’ निशा की बात सुनकर पूनम भड़क जाती हैं और गुस्से में उन्हें ‘ब्लडी हाउस वाइफ’ कह डालती हैं इसके बाद गुस्से में निशा भी पूनम को गाली दे देती हैं।

Kangana Ranaut Show Lock Up

Read Also : Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में होगी मोहसिन खान और शिवांगी जोशी की एंट्री? जानिए वायरल फोटो का सच

Read Also : जेम्स मिलीरन और शमा सिकंदर के इस फोटोशूट ने फैंस की दिलो की धड़कनों को तेज कर दिया Shama-James pre-wedding photoshoot

Connect With Us : Twitter Facebook