आज समाज, नई दिल्ली: Kangana Ranaut Opened Cafe in Manali: बॉलीवुड की मशहूर और टैलेंटेड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक नया सफर शुरू किया है। अपनी दमदार एक्टिंग और राजनीति में सक्रियता के बाद अब कंगना बिजनेस की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। उन्होंने हिमालय की खूबसूरत वादियों में अपना खुद का कैफे खोला है।

वैलेंटाइन डे पर खुलेगा ‘द माउंटेन स्टोरी’

कंगना ने सोशल मीडिया पर अपने इस नए वेंचर की घोषणा की और इसे अपना ‘सबसे खास प्रोजेक्ट’ बताया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने कैफे ‘द माउंटेन स्टोरी’ की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा— “बचपन का एक सपना पूरा हो गया, हिमालय की गोद में मेरा छोटा सा कैफे… यह एक लव स्टोरी है। ‘द माउंटेन स्टोरी’ 14 फरवरी को खुल रहा है।”

कैफे की पहली झलक और कंगना की भावनाएं

कंगना ने अपने कैफे की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा— “माउंटेन टॉप वह जगह है जहां लाइफ को आजादी का प्योरेस्ट मिनिंग मिलता है। पहाड़ मेरी हड्डियाँ हैं, नदियां मेरी नसें हैं, जंगल मेरे विचार हैं और तारे मेरे सपने हैं।”

दीपिका पादुकोण बनीं पहली क्लाइंट?

इस खास मौके पर कंगना ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को एक पुराना वादा याद दिलाया। दरअसल, एक पुराने इंटरव्यू में कंगना ने कहा था कि वह भविष्य में अपना खुद का एक छोटा सा कैफे खोलना चाहती हैं।

इस पर दीपिका ने तुरंत जवाब दिया था— “मैं आपकी पहली क्लाइंट बनूंगी।” अब जब कंगना का सपना सच हो गया है, तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर दीपिका को टैग करते हुए लिखा— “अगर अपनी बातों पर अमल करने का कोई चेहरा है, तो वह मैं हूं… दीपिका, आपको मेरी पहली क्लाइंट होना चाहिए।”