BJP MP And Actress Kangana Ranaut, (आज समाज), नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात की। किसान आंदोलन पर बयान के बाद बीजेपी के किसी बड़े नेता से कंगना की यह पहली मुलाकात थी। दिल्ली में नड्डा के आवास पर करीब आधा घंटा रहने के बाद कंगना वहां से निकल गईं।

  • बीजेपी बयान से असहमत

जानिए कंगना ने किसान आंदोलन पर क्या कहा था

कंगना ने कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान विरोध के नाम पर दुष्कर्म और हत्याएं हुर्इं। यदि सरकार मजबूत नहीं होती तो पंजाब बांग्लादेश बन जाता। अभिनेत्री के इस बयान का विरोध होने पर बीजेपी ने कहा था कि यह कंगना की अपनी राय है, पार्टी की नहीं। बीजेपी ने 26 अगस्त को एक प्रेस रिलीज जारी करके कहा था कि पार्टी कंगना रनौत के बयान से असहमत है। इसमें कहा गया था कि कंगना को पार्टी के नीतिगत मुद्दों पर बोलने की अनुमति नहीं हैं। पार्टी ने उन्हें आगे ऐसे बयान न देने की हिदायत भी दी थी।

कंगना के बयान पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया

कंगना ने कहा था कि किसान बिल को वापस ले लिया गया वरना इन उपद्रवियों की बहुत लंबी प्लानिंग थी। वे देश में कुछ भी कर सकते थे। कंगना के बयान पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 26 अगस्त को कहा, बीजेपी सांसद का किसानों को दुष्कर्मी और विदेशी ताकतों का नुमाइंदा कहना उनकी किसान विरोधी नीति और नीयत का सबूत है। अन्नदाताओं के मान-सम्मान पर हमला करने से किसानों से किया गया मोदी सरकार का धोखा छिप नहीं सकता।