Kangana Ranaut: कांस्टेबल खालिस्तानी स्टाइल में पीछे से आई और मेरे चेहरे पर मारा

0
90
Kangana Ranaut
(बाएं ) चंडीगढ़ एयरपोर्ट का दृश्य जब घटना हुई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी की नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद कंगना रनौत (दाएं)।

Aaj Samaj (आज समाज), Kangana Ranaut, नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी की नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने उनके साथ गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई बदसलूकी को लेकर विस्तार से बताया है। उन्होंने शुक्रवार को पनी इंस्टा स्टोरी में कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की महिला कांस्टेबल खालिस्तानी स्टाइल में चुपचाप पीछे से आई और उनके चेहरे पर मार दिया। इतना ही नहीं, कंगना ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें इंदिरा गांधी को गोली मारते हुए दिखाया गया है।

  • एक्ट्रेस ने इंदिरा गांधी को गोली मारते तस्वीर शेयर की

कांस्टेबल ने रणनीति के तहत मेरे जाने का इंतजार किया : कंगना

कंगना रनौत ने अपनी स्टोरी, रिटायर सैन्य अधिकारी गौरव आर्या का एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, यह मैं समझ गई कि उसने रणनीति के तहत मेरे जाने का इंतजार किया और फिर खालिस्तानी स्टाइल में चुपचाप पीछे से आई और बिना कुछ कहे मेरे चेहरे पर मारा।

एनडीए की बैठक में शामिल होने जा रही थीं कंगना

बता दें कि कंगना एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रही थीं। एक्ट्रेस ने आगे लिखा, जब मैंने पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उसने नजरें फेर लीं और उस पर फोकस मोबाइल कैमरों को संबोधित करना शुरू कर दिया। महिला कांस्टेबल ने कहा, किसान कानून निरस्त कर दिए गए हैं और अब किसी को भी इससे कोई सरोकार नहीं है। कंगना ने कहा, शायद यह उसका खालिस्तान में शामिल होने का तरीका था, जो पंजाब में प्रमुख राजनीतिक सीटें जीत रहा है।

पंजाब के कपूरथला की रहने वाली है आरोपी कुलविंदर कौर

कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ जड़ने वाली सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल का नाम कुलविंदर कौर है और वह कपूरथला के गरीब किसान की बेटी है। दरिया ब्यास की मार झेलने वाले छोटे से गांव मंड माहीवाल में रहने वाले कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह माहीवाल के अनुसार सिक्योरिटी को लेकर कंगना से कुलविंदर कौर तू-तू-मैं-मैं हुई, जिसके बाद तल्खी बढ़ गई। उन्होंने बताया कि करीब पिछले दो साल से कुलविंदर कौर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात है। माहीवाल ने बताया कि दोनों पति-पत्नी सीआईएसएफ में नौकरी करते हैं।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us : Twitter Facebook