Aaj Samaj (आज समाज), Kangana Ranaut Elections, शिमला: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के पिता ने बेटी के लोकसभा चुनाव लड़ने की पुष्टि कर दी है। पिता अमरदीप ने स्पष्ट किया है कि कंगना बीजेपी के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगी और यह पार्टी का नेतृत्व ही तय करेगा कि बेटी को कहां से चुनाव लड़वाना है। बता दें कि कंगना के चुनाव लड़ने की लगातार चर्चाएं चल रही हैं।

  • मंडी या चंडीगढ़ से मैदान में उतर सकती हैं
  • मनाली में रहता है अब कंगना का परिवार

हाल ही में जेपी नड्डा से की थी मुलाकात

कंगना ने हाल ही में कुल्लू में अपने घर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद से कंगना के चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। पिता ने इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। कंगना के मंडी या चंडीगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं। कुछ माह पहले ही कंगना ने गुजरात के द्वारका में मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया था कि अगर भगवान की कृपा रही तो वह जरूर चुनाव लड़ेंगी। इसके बाद कंगना के चुनाव लड़ने को लेकर खबरों का बाजार गर्म हो गया था।

आरएसएस के कार्यक्रम में भी आई थी

बीते सप्ताह हिमाचल के बिलासपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से करवाए गए सोशल मीट कार्यक्रम में भी कंगना पहुंची थी और कहा था कि आरएसएस की विचारधारा, उनकी विचारधारा से मेल खाती है।

मंडी जिले के भांबला गांव की रहने वाली हैं अभिनेत्री

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत मूल रूप से हिमाचल के मंडी जिला के अंतर्गत आने वाले सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के भांबला गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने मनाली में भी अपना एक घर बनाया है। कंगना का परिवार अब मनाली में ही रहता है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook