Kangana Ranaut: बॉलीवुड क्वीन कंगना ने की रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ की जमकर आलोचना

0
298
Kangana Ranaut बॉलीवुड क्वीन ने की रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ की जमकर आलोचना
Kangana Ranaut : बॉलीवुड क्वीन ने की रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ की जमकर आलोचना

Bollywood Queen On Movie ‘Animal’, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री व हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं। अपनी इस मूवी के प्रमोशन में वह इन दिनों व्यस्त हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ की जमकर आलोचना की है। कंगना का इसको लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड की क्वीन एनिमल मूवी पर बात करती दिख रही हैं।

जानिए में क्या कह रही बॉलीवुड की क्वीन

वीडियो में कंगना को कहते देखा जा सकता है, अभी जिस तरह की फिल्में बन रही हैं आप देख लीजिए। बॉक्स आफिस पर क्या बवाल मचाती है पैट्रीआर्कल फिल्में। देखकर लगता है कि कहां से निकल रहे हैं ये लोग तालियां-सीटियां मारने। कुल्हाड़ी लेकर यदि लड़के निकले और खून-खून मार-काट केवल कुल्हाड़ी लेकर निकले हुए हैं।

न उनको कोई लॉ एंड आर्डर पूछ रहा है। मशीन गन लेकर वे स्कूल में जाते हैं। जैसे कि पुलिस है ही नहीं। कंगना ने कहा, लॉ एंड आर्डर तो सारा मर ही गया है, बताइए और खूनों खून करते हैं। लाशों के अंबार लग गए हैं क्यों? मस्ती छाई हुई है। न वो सरहदों के लिए है, न वो जन कल्याण के लिए। बस सिर्फ मस्ती के लिए है,बस ड्रग्स करके मस्त हैं।

कंगना रनौत ने ठुकराया था ऑफर

‘एनिमल’ में रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी जैसे सितारे नजर आए थे। फिल्म का डायरेक्शन संदीप रेड्डी वांगा ने किया था। इसकी सक्सेस के बाद संदीप ने कंगना रनौत के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी, जिस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया था। कंगना ने कहा, प्लीज मुझे कभी फिल्म आफर मत कीजिएगा, नहीं तो आपके अल्फा मेल हीरोज फेमिनिस्ट बन जाएंगे और फिर आपकी फिल्में भी पिट जाएंगी। आप ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाते हैं। इंडस्ट्री को आपकी जरूरत है।

‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर, 2024 को होगी रिलीज़

बता दें कि कंगना की ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। खास बात है कि उन्होंने ही फिल्म का डायरेक्शन भी किया है। उनके अलावा इसमें श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, अनुपम खेर, मिलिंद सोमन और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक जैसे सितारे अहम किरदारों में दिखेंगे।