Kangana Ranaut: बीजेपी सांसद कंगना ने कृषि कानूनों पर दिया बयान वापस लिया

0
13
Kangana Ranaut बीजेपी सांसद कंगना ने कृषि कानूनों पर दिया अपना बयान वापस लिया
Kangana Ranaut.

Farm Laws, (आज समाज), शिमला: हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कृषि कानूनों पर दिए अपने बयान को लेकर 24 घंटे में ही यू-टर्न ले लिया। उन्होंने मंगलवार को मंडी में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि किसानों के हित में तीनों कृषि कानूनों को वापस लाया जाए। अपने इस बयान पर अभिनेत्री ने आज माफी मांगी और एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि 2021 में रद किए गए तीनों कृषि कानूनों को वापस लाने की मांग उनकी निजी राय थी, पार्टी की नहीं।

  • हिमाचल बीजेपी ने बयान से दूरी बनाई 

बयान के लिए मुझे खेद

कंगना ने कहा, अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं इसके लिए माफी मांगती हूं। उन्होंने कहा, हो सकता है कि मेरे बयान से कई लोग नाराज हुए हों, जिसके लिए मुझे खेद है। कंगना ने मंगलवार को मंडी में यह भी कहा था कि केवल कुछ ही राज्यों में तीन कृषि कानूनों का विरोध हुआ था और मेरी हाथ जोड़कर अपील है कि किसान हित में कृषि कानूनों को वापस लाया जाए। अभिनेत्री ने कहा था कि देश की प्रगति में किसान मजबूती का स्तंभ हैं।

वीडियो बयान भी पोस्ट किया

कंगना ने एक्स पर एक वीडियो बयान भी पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कहा, जब तीनों कृषि कानून प्रस्तावित किए गए थे, तो हम लोगों में से कई ने इनका समर्थन किया था, पर बड़ी सहानुभूति व संवेदनशीलता के साथ, हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने उन कानूनों को वापस ले लिया था।

उन्होंने कहा, मुझे खेद है, यदि मैंने अपने विचारों या शब्दों से किसी को ठेस पहुंचाई है तो मैं उन शब्दों को वापस लेती हूं। बीजेपी की हिमाचल प्रदेश ईकाई ने कंगना के कृषि कानूनों को लेकर दिए बयान से दूरी बनाई है। कांग्रेस का आरोप है कि कंगना की यह टिप्पणी इस बात का संकेत है कि सत्तारूढ़ दल बीजेपी कानूनों को वापस लाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें : PM Modi In Haryana: गोहाना में विपक्षियों पर जमकर बरसे प्रधामनंत्री

यह भी पढ़ें : Supreme Court: किसी समुदाय पर टिप्पणी करते समय लापरवाही न करें जज