बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत कल मुंबई पहुंची थी और आज वह अपने आॅफिस में बीएमसी की कार्रवाईमें की गई तोड़फोड़का जायजा लेने पहुंची। वह महज दस मिनट ही आॅफिस में रुकी और फिर वापस लौट गर्इं। कंगना की आॅफिस विजिट की कई तसवीरे सोशल मीडिया मेंसामने आई हैं। कंगना रनौत के आॅफिस में बीएमसी ने अवैध निर्माण के नाम पर हथौड़े चलाए और आॅफिस तोड़ दिया। हालांकि इस कार्रवाई की मुंबईसरकार में शामिल कांग्रेस और शरद पवार ने भी गलत करार दिया। बीएमसी द्वारा की गई कार्रवाई पर गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस पर फैसले को बॉम्बे हाईकोर्ट ने 22 सितंबर तक के लिए टाल दिया है। कंगना रनौत के आॅफिस के कुछ हिस्सों को अवैध बताकर बीएमसी ने उनके हिमाचल से वापस मुंबई पहुंचने से पहले ही बुधवार को गिरा दिया था। गौरतलब है कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक्ट्रेस कंगना रनौत के आॅफिस में अवैध निर्माण को तोड़ने की प्रक्रिया पर बुधवार को रोक लगा दी। हालांकि बीएमसी ने कोर्ट में सुनवाई के पहले ही वहां तोड़फोड़ शुरु कर दी थी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बीएमसी से यह भी पूछा था कि नगर निकाय के अधिकारी संपत्ति में तब क्यों गए, जब मालिक वहां मौजूद नहीं थीं।