Kangana Ranaut News, (आज समाज), नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता और पंजाब के पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान के उनके के खिलाफ अपमानजनक बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है।
कंगना के इस बयान पर गुस्से मेें सिमरनजीत सिंह
कंगना ने कुछ दिन पहले कहा था कि देश के उत्तरी इलाके में किसान आंदोलन के दौरान दुष्कर्म की घटनाएं हुई थीं। उन्होंने यह भी दावा किया था कि यदि केंद्र सरकार ने कड़े कदम नहीं उठाए होते, तो किसान आंदोलन के चलते देश में बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा हो जाती। इस पर सिमरनजीत सिंह ने कंगना पर अभद्र टिप्पणी की है। कंगना को उनके बयान पर बीजेपी आलाकमान ने फटकार लगाई जिसे अभिनेत्री स्वीकारा है। उन्होंने कहा, हां बीजेपी ने उन्हें फटकार लगाई थी।
जानिए सिमरनजीत सिंह मान ने क्या कहा था
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिमरनजीत सिंह मान सांसद ने कंगना रनौत को दुष्कर्म का बहुत अनुभवी बताया है। उन्होंने कहा, कंगना को दुष्कर्म का बहुत अनुभव है। वह यहीं नहीं रुके। संगरूर के पूर्व सांसद ने कहा, आप उनसे यानी कंगना से पूछ सकते हैं कि यह कैसे होता है। लोगों को शिक्षित किया जाना चाहिए कि दुष्कर्म कैसे होता है। शिअद अमृतसर के प्रमुख ने करनाल में हरियाणा चुनाव लड़ने की अपनी योजना का ऐलान करते हुए एक प्रेस कांफ्रेंस में अभिनेत्री के खिलाफ उक्त भद्दी बातें कही थीं।
भद्दी टिप्पणियां करके नहीं दबा पाएंगे मेरी आवाज : कंगना
कंगना ने सिमरनजीत के बयान पर सोशल मीडिया पोस्ट में लिखे जवाब में कहा, आज मुझे भी दुष्कर्म की धमकियां मिल रही हैं। लेकिन वे मेरी आवाज को इस तरह की भद्दी टिप्पणियां करके नहीं दबा पाएंगे। ऐसा लगता है कि यह देश दुष्कर्म को तुच्छ तरीके से पेश करने से नहीं रुकेगा। आज एक वरिष्ठ राजनेता ने साइकल चलाने की दुष्कर्म से तुलना की है।
वाघा सीमा को व्यापार के लिए खोला जाना चाहिए : सिमरनजीत
सिमरनजीत सिंह मान ने यह भी कहा कि आजादी की पैरवी करने वालों को सरकार निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि सिख स्वतंत्र नहीं हैं और वे एक अलग देश की उनकी मांग का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि वे एक बफर स्टेट चाहते हैं, क्योंकि इससे भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकेगा। उन्होंने कहा कि वाघा सीमा को व्यापार के लिए खोला जाना चाहिए।