Aaj Samaj (आज समाज), Kangana Misbehavior, चंडीगढ़: मोहाली पुलिस ने बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में आरोपी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। सीआईएसएफ के एक अधिकारी के हवाले से दी गई जानकारी के मुताबिक महिला जवान को घटना वाले दिन ही संस्पेंड कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि उनकी तरफ से महिला जवान के खिलाफ एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

  • सीआईएसएफ की शिकायत पर एफआईआर दर्ज

जांच के लिए दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचे डीआईजी विनय

सूत्रों के मुताबिक मामले की जांच के लिए दिल्ली से सीआईएसएफ के डीआईजी विनय कुमार काजला शनिवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे। वह जांच करके रिपोर्ट सौंपेंगे। बता दें कि कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने इसी सप्ताह गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना को उस समय थप्पड़ जड़ दिया था, जब वह एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रही थी। उन्हें फ्लाइट पकड़नी थी।

हिमाचल की मंडी सीट से सांसद चुनी गई हैं कंगना

हाल ही में आए लोकसभा चुनावों के परिणामों में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से कंगना सांसद चुनी गई हैं। कंगना के मुताबिक वह सिक्योरिटी चेक के बाद आगे बढ़ी ही थीं कि कुलविंदर खालिस्तानी स्टाइल में चुपचाप पीछे से आई और उनके चेहरे पर मार दिया। कुलविंदर कौर पंजाब के सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली हैं। उनका परिवार किसान आंदोलन से जुड़ा रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद कुलविंदर ने कहा था कि किसान आंदोलन को लेकर कंगना ने कहा था कि 100-100 रुपए के लिए महिलाएं किसान आंदोलन में बैठी हैं। क्या ये (कंगना) वहां बैठी थीं। मेरी मां वहां बैठी थी।

9 जून को मोहाली एसएसपी को ज्ञापन सौंपेंगे किसान संगठन

सीआईएसएफ महिला सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर को निलंबित करने के विरोध में किसान संगठनों ने 9 जून को मोहाली के गुरुद्वारा श्री अंब साहिब में इकट्ठे होकर एसएसपी मोहाली कार्यालय तक पैदल इंसाफ मोर्चा निकालने का ऐलान किया है। मोर्चा इस दौरान एसएसपी को मांगपत्र सौंपा जाएगा। शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) व किसान मजदूर मोर्चा के नेताओं ने कंगना के मामले में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

आरोपी बोली किसान आंदोलन का समर्थन करती हूं : कंगना

बदसलूकी के बाद कंगना रनौत ने वीडियो जारी कर कहा, महिला कांस्टेबल ने मुझे थप्पड़ मारा और फिर गाली देनी शुरू कर दी। उन्होंने कहा, जब मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो कांस्टेबल ने कहा, वह किसान आंदोलन का समर्थन करती है। कंगना ने कहा कि वह सुरक्षित और ठीक हैं, लेकिन पंजाब में बढ़ते आतंकवाद को लेकर चिंतित भी हैं

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us : Twitter Facebook